Govinda-Sunita Divorce: 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता लेंगे तलाक! भेजा लीगल नोटिस, एक पोस्ट ने मचा दिया हड़कंप…

Govinda-Sunita Divorce: 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता लेंगे तलाक! भेजा लीगल नोटिस, एक पोस्ट ने मचा दिया हड़कंप…

Govinda-Sunita Divorce: मुंबई। 90 के दशक में गोविंदा जहां, अपनी एक्टिंग और फिल्मों से स्क्रीन पर राज करते थे वहीं, उस दौरान गोविंदा के अफेयर के चर्चे कम नहीं रहे हैं। पिछले कुछ समय से गोविंदा के अफेयर की पुरानी खबरें लगातार चर्चा में रही हैं। इस बीच अब गोविंदा के मैनेजर ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। जिसके चलते आपको ये भी पता लगेगा कि क्या सच में सुनीता आहूजा ने अपने पति को कोई लीगल नोटिस भेजा है या नहीं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा शायद अलग हो सकते हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस मामले पर लिखा जा रहा है। मीडिया खबर के अनुसार, गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा के हवाले से कहा गया है। परिवार के कुछ सदस्यों की तरफ से दिए गए बयानों के आधार पर गोविंदा और सुनीता में कुछ आपसी मुद्दे बने हुए हैं। इससे अधिक और कुछ भी नहीं है। गोविंदा अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं, जिसके लिए वह हमारे ऑफिस भी आ रहे हैं। कुछ चीजें हैं, जिन्हें सुलझाने की पूरी कोशिश जारी है। गोविंदा के मैनेजर के इस बयान से ये साफ नहीं होता है कि वास्तव में गोविंदा और सुनीता तलाक ले रहे हैं। इसके साथ ही जागरण डॉट कॉम भी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

बता दें कि, इसके अलावा जूम की खबर के हवाले से सुनीता गोविंदा से अलग होना चाहती हैं। वहीं विक्की लालवानी के मुताबिक एक्टर शादी बचाने के लिए दूसरा मौका मांग रहे हैं। अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त बताएगा। वहीं कुछ रूमर्स ऐसे भी हैं, जो दावा कर रहे हैं कि सुनीता ने कुछ समय पहले गोविंदा को लीगल नोटिस भेजा था। हालांकि, गोविंदा के मैनेजर के बयान के बाद इसकी भी पुष्टि नहीं होती है।

37 साल पहले रचाई थी शादी

जब गोविंदा अपने एक्टिंग करियर के पीक पर थे, तब उन्होंने सुनीता आहूजा को अपना जीवनसाथी चुना। 37 साल पहले 1987 में गोविंदा ने सुनीता के शादी रचाई थी। हालांकि, शादी से पहले कई एक्ट्रेसेज के साथ अभिनेता का नाम जुड़ा था और सगाई के बाद भी वह इस मामले को लेकर चर्चा में रहे थे। लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी सुनीता ने गोविंदा का साथ नहीं छोड़ा था। 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share