Gorakhpur Road Accident: आपस में टकराई तीन गाड़ियां, दो मासूम बच्चों समेत 5 की मौत, CM ने जताया दुख

Gorakhpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर(Gorakhpur) जिले में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. तीन बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में में 5 लोगों की मौत हो गई. जिसमे दो बच्चे भी शामिल है. जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
आपस में टकराई तीन बाइक
जानकारी के मुताबिक़, हादसा गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र में मोहद्दीपुर नहर पुल के पास हुआ है. शुक्रवार रात करीब दो बजे मोहद्दीपुर बिजली कॉलोनी का रहने वाला सफाई कर्मचारी विक्रांत अपने परिवार के साथ मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहा था. उसकी पत्नी और बच्चे उसके साथ थे. सभी बाइक पर सवार थे वहीँ अन्य दो दोस्त भी बाइक से आ रहे थे. तीनों बाइक सवार तेज रफ्तार में थे. इसी बीच देर रात नहर पुल के पास मोहद्दीपुर बिजली घर के मोड़ पर तीनों की बाइक अचानक आपस में टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थीं कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.
बच्चे समेत पांच की मौत
इस हादसे में इनमें से तीन पुरुषों और दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि तीन अन्य लोग बुरी घायल हो गए हैं. मृतकों में विक्रांत समेत उसकी दो बेटी और अन्य शामिल है. पत्नी और एक बेटा गंभीर घायल हैं.
तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीँ पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.शुरुआती जांच में बताया गया कि तीनों बाइक सवार तेज रफ्तार में थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ. फ़िलहाल घटना की जांच जारी है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में हुए सड़क हादसे को लेकर में दुःख जताया है. मुख्यमंत्री योगी ने जनपद गोरखपुर में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.






