Gold-Silver Price Today 08 February 2025: सोने की कीमतों में भारी उछाल, धड़ाम हुई चांदी, जानिए अपने शहर में क्या है कीमत

Gold-Silver Price Today 08 February 2025: सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है सप्ताह के आखिरी कारोबारी गोल्ड की कीमत ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बना दिया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम पहली बार 85 हजार रुपए के लेवल को पार कर गए हैं. रात 9 से 10 बजे के बीच में सोने की कीमत में 800 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जिसकी वजह से गोल्ड के उाम 85,200 रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया और नया लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और भी तेजी देखने को मिल सकती है. खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में गोल्ड ने वायदा बाजार में 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम के आंकड़े किस तरह से देखने को मिल रहे हैं.
सोने ने एक बार फिर से बनाया रिकॉर्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतें एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाती हुई दिखाई दी. एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार 7 फरवरी को रात 9 से 10 बजे के बीच गोल्ड के दाम 835 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ नए लाइफ टाइम हाई 85,279 रुपए पर पहुंच गया. वैसे आज सोना 84,653 रुपए पर ओपनद हुआ था और जल्द ही 84,433 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया. जबकि एक दिन पहले 84,444 रुपए के साथ बंद हुआ था. वैसे शुक्रवार रात 10 बजकर 30 मिनट पर सोने की कीमतें 515 रुपए की तेजी के साथ 84,959 रुपए पर कारोबार कर रहा था.
इस साल में कितना इजाफा
मौजूदा साल में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल चुका है. आंकड़ों को देखें तो गोल्ड की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. 31 दिसंबर के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड के दाम 77,456 रुपए पर है. जबकि शुक्रवार को गोल्ड की कीमत 85,279 रुपए पर पहुंच गई थी. इसका मतलब है कि सोने के दाम मौजूदा समय में 7,823 रुपए प्रति दस ग्राम की इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो सोने की कीमतों मे और भी तेजी देखने को मिल सकती है.
विदेशी बाजारों में रिकॉर्ड लेवल पर दाम
दूसरी ओर विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमतों में अच्छी तेजी दिखी है और कीमतें 2,900 डॉलर प्रति ओंस के पार पहुंच गई हैं. कसरोबारी सत्र के दौरान गोल्ड फ्यूचर की कीमतें 29.40 डॉलर या 1.02% की बढ़त के साथ 2,906.10 डॉलर के आसपास पहुंच गई थी. वहीं दूसरी ओर गोल्ड की कीमत फ्लैट 2,858.43 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं. इसके विपरीत चारदी कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है और चांदी की कीमतें 32 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा लेवल पर है.
क्यों आई तेजी
सोने में तेजी अमेरिकी नौकरी के आंकड़ों के बीच आई है, जिसमें दिखाया गया है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने जनवरी में उम्मीद से कम नौकरियां पैदा कीं, लेकिन दिसंबर में शुरुआत में जितना सोचा गया था, उससे अधिक नौकरियां पैदा हुईं, जिससे दरों के लिए दृष्टिकोण कमोबेश अपरिवर्तित रहा. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रम विभाग ने कहा कि जनवरी में गैर-कृषि पेरोल पर श्रमिकों की संख्या 143,000 बढ़ गई, जो 170,000 की वृद्धि की उम्मीद से कम और दिसंबर के संशोधित 307,000 से कम है.
देश में कैसे तय होती है सोने की कीमत?
भारत में सोने की कीमत कई वजहों से बदलती रहती है, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के भाव, सरकार की लगाई गई इंपोर्ट ड्यूटी, टैक्स और रुपए की कीमत में उतार-चढ़ाव। सोना सिर्फ निवेश का साधन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा भी है। शादी-ब्याह और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ने से कीमतें भी बढ़ जाती हैं। लोग इसे सुरक्षित निवेश मानते हैं, इसलिए इसकी कीमत में बदलाव का असर आम लोगों की जेब पर भी पड़ता है।
सोने की शुद्धता की पहचान
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है, और कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।
22 और 24 कैरेट में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। 24 कैरेट सोना शुद्ध होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।
मिस्ड कॉल से ऐसे जानें गोल्ड का भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा, लगातार अपडेट्स के लिए ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
हॉलमार्क का रखें ध्यान
सोने को खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, जिसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) द्वारा निर्धारित किया जाता है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।