सोना के भाव में आई गिरावट, चांदी हुई महंगी, जानिए क्या है भाव

सोना के भाव में आई गिरावट, चांदी हुई महंगी, जानिए क्या है भाव

सोने के दाम (Gold Price) में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव (Gold Rate) 163 रुपये गिरकर 46,738 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले कारोबार में सोना 46,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, आज चांदी के दाम में तेजी रही और यह पिछले कारोबार में 66,953 रुपये प्रति किलो से 530 रुपये बढ़कर 67,483 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। रुपये के मूल्य में मजबूती से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 72.93 पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,810 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.71 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

सोने का वायदा भाव (Gold Price in Futures Market)

मजबूत हाजिर मांग के कारण शुक्रवार को सोना 234 रुपये की तेजी के साथ 46,949 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 234 रुपये यानी 0.5 फीसद की तेजी के साथ 46,949 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 14,328 लॉट के लिये कारोबार किया गया।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 873 रुपये यानी 1.81 फीसद की तेजी के साथ 67,691 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 12,655 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.44 फीसद की तेजी दर्शाता 1,799 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.54 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। वहीं, मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 873 रुपये की तेजी के साथ 67,691 रुपये प्रति किलो हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share