गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

सहारनपुर। उमाही, सलेमपुर, ताजपुर आदि गांवों में गमगीन माहौल में शवों के अंतिम संस्कार होते रहे, हर एक चेहरे पर खौफ व दुख का भाव साफ देखा जा सकता था, पूरा का पूरा गांव मृतकों की अंतिम शवयात्रा में शामिल हुआ, एक साथ कई कई चिताएं जलती रही गांव वाले एक एक शव लेकर आते दूसरे लोग को उनकी चिता लगाते तभी दूसरी शवयात्रा पहुंचती फिर उसकी चिता सजाई जाती, ऐसे ही श्मशान में एक के बाद एक शव यात्रा आती गई तथा उनका अंतिम संस्कार किया जाता रहा।

राजनैतिक लोगों ने भी गांवों में पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना तथा शव यात्रा में शिरकत की, सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन, सपा नेता शशि बाला पुंडीर, प्रवीण बंदूखेड़ी, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश चौधरी, कांग्रेस नेता राज सिंह चौंदाहेडी, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख इमरान मलिक, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने गांव में पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share