Ginger Essential Oil Benefits In Winter: सर्दी के मौसम में अदरख का तेल करेगा स्किन ड्राईनैस दूर, एजिंग स्लो करने और बालों का झड़ना रोकने के लिये ऐसे करें इस्तेमाल
Ginger Essential Oil Benefits In Winter: स्किन और बालों के लिए जिंजर एसेंशियल ऑयल किसी वरदान से कम नहीं है। खासकर सर्दी के मौसम में जब स्किन रूखी और बेजान हो जाती है तब अदरख का तेल इसे नया जीवन दे सकता है। विटामिन और मिनरल्स के साथ एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर अदरख का तेल एजिंग के लक्षणों को धीमा करता है साथ ही स्किन की ढेर सारी दूसरी समस्याओं को भी दूर करता है। यह स्कैल्प में खुजली, डैंड्रफ से भी राहत देता है। हेयर थिनिंग और हेयर लाॅस को रोकता है। आइए जानते हैं इसके फायदे।
स्किन ड्राईनैस से राहत
अदरख का तेल स्किन को साॅफ्ट और हेल्दी बनाता है। यह स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और नमी को लाॅक करता है। विंटर में जब हम सभी स्किन ड्राईनेस से जूझ रहे होते हैं तो अदरख के तेल से मसाज और इसका फेस मिस्ट के रूप में इस्तेमाल कमाल का असर दिखाता है। मसाज के लिए आप इसका नारियल या बादाम तेल के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें। वहीं फेस मिस्ट के लिए इसे गुलाबजल में मिक्स कर स्प्रे बनाएं और दिन में कई बार इससे फेस पर छींटें डालें।आपको स्किन ड्राईनैस से राहत मिलेगी।
एंटी एजिंग गुणों से भरपूर
अदरक का तेल एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। यह फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है जिससे स्किन समय से पहले बूढ़ी नजर नहीं आती। साथ ही जिंजर एसेंशियल ऑयल स्किन को टाइट करता है और रिंकल्स और फाइन लाइंस को कम करने में भी मदद करता है। यही वजह है कि अदरक के तेल का इस्तेमाल एंटी-रिंकल क्रीम में भी किया जाता है।
मुहांसों से बचाव
अदरक के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मुंहासे पैदा होने की कारणों को दूर करते हैं। यह सीबम उत्पादन को नियंत्रित करता है। जिससे मुंहासों से बचाव होता है।
पिगमेंटेशन दूर करे
जिंजर एसेंशियल ऑयल चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में बहुत मददगार है। किसी लाइट कैरियर ऑइल जैसे कोकोनट या आमंड ऑइल के साथ मिलाकर आप इसे रात भर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ सकते हैं जिससे आपको पिगमेंटेशन कम करने में मदद मिलेगी। ध्यान रहे कि पहले एक पैच टैस्ट ज़रूर करें।
स्किन को दे ग्लो
जिंजर एसेंशियल ऑयल स्किन को ग्लोइंग बनता है। यह फेस की तरफ ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है जिससे स्किन को पोषण और नेचुरल ग्लो मिलता है। स्किन ज्यादा फ्रैश नज़र आती है।
सूजन से राहत
जिंजर एसेंशियल ऑयल फेस की सूजन और लालिमा को दूर करता है। यह स्किन इरिटेशन को भी दूर करता है।
स्किन टोन बेहतर करे
जिंजर एसेंशियल ऑयल अनईवन स्किन टोन की समस्या को दूर करता है। इसकी मदद से त्वचा को समान और बेहतर रंगत मिलती है। त्वचा पर निखार नज़र आता है।
बालों के लिए बेहद फायदेमंद
जिंजर एसेंशियल ऑयल बालों को भी नया जीवन दे सकता है। यह स्कैल्प की तरफ ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। जिससे बालों की जड़ों को भरपूर पोषण और ताकत मिलती है। यह बालों का झड़ना रोकता है। पतले बालों की समस्या दूर करता है। यह डैंड्रफ और इचिंग की समस्या से राहत देता है। बालों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए आप इसे नारियल के तेल के साथ मिलाकर स्कैल्प की मसाज करें और एक घंटे बाद शैंपू कर लें।