Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: मुक्ता को बेशर्म औरत का दर्जा देगी लक्ष्मी! शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: मुक्ता को बेशर्म औरत का दर्जा देगी लक्ष्मी! शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 24 February 2025 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में… नील ने वेदांत को भावनाओं में बह जाने से बचने की सलाह दी और उसे अपने परिवार की देखभाल करने की जिम्मेदारी की याद दिलाई। वेदांत ने उनकी बात सुनी और सहमति जताई। मोहित के पिता तेजू से फोन पर बात करते हुए देख लेते हैं और पूछते हैं कि वह कौन था। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, लक्ष्मी मुक्ता को सौतन का दर्जा देगी और बेशर्म औरत कहकर उसका तिरस्कार करेगी। वो ये तक कह देगी वो अपनी बेटी की खातिर पुलिस को बुलाएगी लेकिन मोहित का दूसरा परिवार यहां नहीं रहेगा। तेजस्विनी मुक्ता से कहेगी कि उसे लगता था की जब मोहित का परिवार जब मिलेगा तो सभी बहुत खुश होंगे लेकिन हमें सिर्फ बेइज्जती मिल रही है। मुक्ता तेजु को किस्मत कहकर इस चीज को अपनाने को कहेगी। लक्ष्मी पूरे परिवार को कहेगी कि मुक्ता की वजह से मोहित की जान गई है। सिर्फ यही नहीं लक्ष्मी बार-बार अपने और बेटी अदिति के हक की बात कहेगी। यह सब तमाशा देख सोनाली को चक्कर आ जाएगा और तमाशा मातम में बिगड़ जाएगा। अदिति मुक्ता को छोटी आई कहकर बुलाएगी और लक्ष्मी की बोली बातों के लिए माफी भी मांगेगी। अदिति मुक्ता, तेजस्विनी और वेदान का घर में स्वागत करेगी और अपने परिवार का हिस्सा बनाएगी।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, मोहित की मौत की खबर सुनकर दौड़ा-दौड़ा नील तेजस्विनी के घर पहुँच जाएगा लेकिन वहाँ कोई ना मिलकर हक्का-बक्का रह जाएगा। इस दौरान पड़ोसी नील को बताएंगे कि पूरा परिवार नागपूर चला गया है क्यूंकी मोहित का परिवार वहाँ रहता है। साथ ही मोहित की पहली पत्नी लक्ष्मी का राज भी बताएंगे। अगली सुबह नील अपनी मां से कहेगा कि वो नागपूर लड़की से मिलने नहीं जाना चाहता जिसे सुन पूरा परिवार शॉक हो जाएगा। वहीं लक्ष्मी मुक्ता को देख मन ही मन जल रही है कि कैसे कर के वो मोहित के दूसरे परिवार को घर से बाहर फेंके। परम सिंह स्टारर सीरियल में आगे आने वाले एपिसोड में लक्ष्मी पूरा बदला लेने के लिए तेजस्विनी और उसकी मां मुक्ता को घर का नौकर बना देगी। सिर्फ यही नहीं लक्ष्मी वैभावी के सपनों पर पैर रख उससे घर के सारे काम तक कराएगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share