Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि और रजत की पैरों तले खिसकी जमीन, सीरियल में आया ये नया ट्विस्ट…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि और रजत की पैरों तले खिसकी जमीन, सीरियल में आया ये नया ट्विस्ट…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 9 December 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में…  तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता शीजान खान को चुना है. एक्टर पिछली बार अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल में नजर आए थे. शो के एक करीबी सूत्र ने ईटाइम्स को बताया कि शीजान को उनके प्रभावशाली परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस के कारण इस भूमिका के लिए चुना गया है.

आगे देखने के लिए मिलेगा कि,  ”मेकर्स एक ऐसे अभिनेता की तलाश में थे, जो शो में एक नया दृष्टिकोण ला सके और कहानी पर जबरदस्त छाप छोड़े. ऐसे में शीजान इस किरदार में बिल्कुल फिट बैठते हैं और उन्हें अपने किरदार को जीवंत करते हुए देखने के लिए सभी उत्साहित हैं.” शीजान की एंट्री शो में उत्साह और ड्रामा का एक नया लेवल जोड़ेगी. शीजान को आखिरी बार चांद जलने लगा, अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share