Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि के खिलाफ सुरेखा ने चला अपना ये नया दांव, आएगा अब जबरदस्त ट्विस्ट…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर हिंदी टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आए दिन ढेर सारे हंगामे हो रहे हैं। सवि और ईशान की शादी ने भोंसले हाउस में तांडव खड़ा कर दिया है। आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, सुरेखा समय के साथ और भी खूंखार होती चली जा रही है। सुरेखा ने फैसला कर लिया है कि वो सवि को हर हालत में ईशान से दूर करके रहेगी। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में अब तक आपने देखा, सेमिनार अटेंड करने के बाद सवि घर पहुंच जाती है। आते ही सुरेखा सवि पर भड़क जाती है। मौका मिलते ही सवि ईशान को सुरेखा की सारी हरकतों के बारे में बताती है। ऐसे में ईशान सुरेखा के फैसलों पर सवाल खड़ा कर देता है। ईशान कहता है कि सुरेखा ने सवि के साथ गलत बर्ताव क्यों किया। ईशान के तेवर देखकर सुरेखा चुप रह जाती है।
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में आप आगे देखेंगे कि, सुरेखा ईशान के सामने ये दिखाने की कोशिश करेगी कि सवि की ही सारी गलती थी। ईशान इस बार सुरेखा की बातों में नहीं आएगा। वहीं रीवा भी ईशान के करीब जाने की कोशिश करेगी। रीवा और ईशान को साथ देखकर सवि को जलन होनी शुरू हो जाएगी। हालांकि सवि को समझ नहीं आएगा कि वो ईशान को लेकर क्यों इतना सोच रही है। इसी बीच सुरेखा सवि के खिलाफ एक और दांव खेलने वाली है। सुरेखा ईशान के सामने एक शर्त रखेगी। सुरेखा कहेगी कि ईशान को रीवा और सवि में से किसी एक को चुनना पड़ेगा। ईशान सुरेखा के आगे मजबूर हो जाएगा। ईशान भी बिना देर किए रीवा की वजह सवि को चुन लेगा। जिसके बाद परिवार के लोग रिसेप्शन की तैयारी में जुट जाएंगे। ऐसे में रीवा सवि के रिसेप्शन में आग लगाने वाली है।
आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि ईशान सावी से बोलता हैं कि तुमने इस घर के नियम तोड़े हैं, इसलिए तुम्हें सजा दी जाएगी। ईशान सावी को बोलता हैं कि अब हर दिन में तुम्हें पढ़ाऊगा। सावी ईशान की सजा से हैरान हो जाती हैं। ईशान सावी की पढ़ाई में मदद करता हैं, सावी देखती हैं कि ईशान की नीद आ रही हैं तो वो उसके लिए चाय बनाने जाती हैं, लेकिन रीवा ईशान के लिए कॉफी लेकर आ जाती हैं।