Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सरेआम सवि की इज्जत उतरेगा रजत, एक्स-वाइफ के सामने बजाएगा ढोल…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सरेआम सवि की इज्जत उतरेगा रजत, एक्स-वाइफ के सामने बजाएगा ढोल…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 13 November 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में… सवि रजत को अब्बास भाई से मिला नंबर देती है। लेकिन वो नंबर रजत के नाम पर भी दर्ज होता है। ऐसे में पुलिस उसी के घर आ जाती है। लेकिन सवि मामला संभाल लेती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, मिलिंद को प्राइवेट नौकरी मिलती है और वह नौकरी ट्यूशन टीचर की होती है। इसके लिए वह आशका के घर जाता है और कियान के ट्यूशन के लिए बात करता है। आशका पहले तो उसे नहीं पहचान पाती है, लेकिन बाद में उसे याद आता है कि वह कोई और नहीं बल्कि सवि के जीजा हैं। मिलिंद को वापिस आते वक्त रजत मिल जाता है। मिलिंद रजत से बताता है कि उसे आशका के घर पर ट्यूशन टीचर की नौकरी मिली है। 

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, इस बात से रजत खुश हो जाता है और मिलिंद को कियान का टीचर बनने के लिए मनाता है। रजत को लगता है कि सवि मिलिंद और कियान के बीच आएगी। ऐसे में वो उसे मनाने के लिए फूल लेकर आता है। हालांकि वह चाहकर भी फूल सवि को नहीं दे पाता। वहीं सवि को रजत का ये बर्ताव देखकर हैरान रह जाती है। रजत सवि से पूछता है कि सई घर पर नहीं है और घर में काफी टेंशन का माहौल है। मैं सोच रहा हूं कि तुम्हें कहीं बाहर ले जाऊं, चाय पिला लाऊं। इसपर सवि हैरान रह जाती है और कहती है कि आपको बुखार तो नहीं है। 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share