Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि और रजत की शो से छुट्टी, लीप के बाद इन दो स्टार की होगी लीड रोल में एंट्री…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 13 January 2025 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में… लीप के बाद भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज बाहर हो जाएंगे। शो में नए किरदारों की एंट्री होगी और नयी कहानी भी दिखाई जाएगी। शो की शुरुआत नील भट्ट और आयशा सिंह से हुई थी। उसके बाद शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा की एंट्री हुई और लीप के बाद शक्ति का किरदार खत्म कर दिया गया। अब नये लीड्स कौन होंगे, इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद धीरज धूपर, अंकित नारंग, सनम जौहर और वैभवी हंकारे के साथ काम करेंगे। कुंडली भाग्य फेम धीरज दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। उन्होंने ससुराल सिमर का भी काम किया है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि शो में दो मेल लीड होंगे। जबकि एक फीमेल लीड होगी। हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ कंफर्म नहीं किया गया है और सस्पेंस बरकरार है।
रिपोर्ट के अनुसार, गुम है किसी के प्यार में के लीड भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज अपनी शूटिंग 25 जनवरी को खत्म कर देंगे। वहीं, लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि आशिका और कियान, अर्श और जिगर को बातें करते सुन लेते हैं। अर्श कहता है कि उसे अब आशिका की जरुरत नहीं है और वह उसे घर से निकाल देगा। अर्श कहता है कि आशिका को वह कुछ नहीं देगा। आशिका, अर्श की सच्चाई जान कर हैरान हो जाती है। वह कियान को लेरक चली जाती है। आशिका बहुत ज्यादा शराब पी लेती है और सड़क पर बेहोश होकर गिर जाती है।