Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: रजत पर धड़केगा सई की मां का दिल, सीरियल में अब होगा शेरनी और…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: रजत पर धड़केगा सई की मां का दिल, सीरियल में अब होगा शेरनी और…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 6 October 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में… रजत और सवि के करीब जाने से बुरी तरह चिढ़ जाती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, सवि की तबीयत खराब होगी। उसे चक्कर और उल्टी आने की बात सुनकर परिवार को लगेगा कि सवि प्रेग्नेंट है। ये बात आग की तरह पूरे परिवार को पता चल जाएगी।​ ​सवि की प्रेग्नेंसी की गलतफहमी पालकर पूरा ठक्कर परिवार खुशी में झूमेगा। वहीं रजत उन्हें नाचता हुआ देख कहेगा कि सवि इतनी भी बुरी नहीं है कि आप उसके बीमार होने पर नाचें। लेकिन भाग्यश्री बताएगी कि वो बीमारी पर नहीं प्रेग्नेंसी पर नाच रहे हैं।​ अपनी मां की बात सुनकर रजत भड़क जाएगा। वो सवि से कहेगा कि तुमने इनकी गलतफहमी क्यों नहीं दूर की कि तुम मां नहीं बन सकती। रजत सवि से कहेगा कि हमारे बीच ऐसा कुछ हुआ नहीं है और होगा तो भी तुम मां नहीं बन पाओगी।​

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, ​​सवि माता रानी के पंडाल में जाने के लिए तैयार होगी। लेकिन जिगर उसे पर्दे के पीछे से देखेगा। यहां तक कि वो सवि की मदद के नाम पर कमरे में जाएगा और सवि को गलत तरीके से छुएगा। ये बात सवि को जरा भी पसंद नहीं आएगी और वो उसे वहां से जाने के लिए कहेगी।​ ​सवि की प्रेग्नेंसी का जिक्र माता रानी के पंडाल में भी होगा। जहां हरिणी की सास सबके सामने उसे ताना मारेगी कि वो कभी मां नहीं बन सकती। इसपर सई भड़क जाएगी और उन्हें फटकारते हुए कहेगी कि मैं हूं उनकी बेटी, सुन लिया ना आपने।​ ​सई के साथ-साथ रजत भी सवि की ढाल बनेगा और हरिणी की सास को फटकारते हुए कहेगा, “आपसे पहले भी कहा था कि सवि मेरी पत्नी है और इसे किसी ने कुछ कहा तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। आपको ये बात समझ नहीं आती। चलिए माफी मांगिये सवि से।”​ जिगर एक फ्रॉड केस में सवि को फंसा देगा। इसकी वजह से समाज तो सवि को बुरा मानेगा ही, साथ ही रजत और उसका परिवार भी सवि से पल्ला झाड़ेगा।​

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share