Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: भोंसले परिवार को छोड़कर जाएगी रीवा, अब शो में शुरू होगी नई नौटंकी…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: भोंसले परिवार को छोड़कर जाएगी रीवा, अब शो में शुरू होगी नई नौटंकी…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” की कहानी में एक के बाद एक तूफान आ रहे हैं। सवि और ईशान संभल नहीं पाते हैं इतने में इन दोनों पर एक और नई मुसीबत आ जाती है। रिसेप्शन पार्टी में हुए बवाल की वजह से सवि और ईशान एक बार फिर फंस गए हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा था कि, रीवा की मां के खुलासे के बाद ईशान का पारा चढ़ जाता है। ईशान की सवि से लड़ाई हो जाती है। गुस्से में ईशान घर छोड़कर चला जाता है। सवि और रीवा ईशान को रोकने की कोशिश करती हैं। इसी बीच ईशान का ट्रक से एक्सीडेंट हो जाता है। आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि सावी ईशान के पास जाती हैं लेकिन सुरेखा सावी को रोकती हैं और बोलती हैं कि में तुम्हें ईशान से नहीं मिलने दूंगी। क्योंकि मुझे तुम पर बिल्कुल भरोसा नहीं हैं। पूरा भोसले परिवार सावी को अलग तरफ करता खड़े होने को बोलते हैं और कहते हैं कि हम ईशान का खयाल रख सकते हैं, फिर सावी अलग खड़ी हो जाती हैं। सावी नर्स को मंदिर से लाया हुआ बील का पत्ता देती हैं और नर्स से बोलती हैं कि इसे ईशान की आंख में रख देना। नर्स उसकी बात मान जाती हैं। नर्स अंदर आती हैं और ईशान की आंख में बील का पत्ता लगाती हैं तभी ईशान को होश आ जाता हैं। नर्स जल्दी से डॉक्टर को बुलाती हैं और बोलती है कि ईशान को होश आ गया है। भोंसले परिवार ईशान के पास आता हैं फिर डॉक्टर ईशान को देखने आते हैं और उससे पूछते हैं कि क्या तुम अब सही से देख पा रहे हों तो ईशान बोलता हैं कि मुझे सब साफ दिख रहा हैं, यह सुन कर भोसले परिवार को राहत महसूस होती हैं। रीवा ईशान से बोलती हैं कि मुझे तुम्हारी बहुत चिंता था फिर सुरेखा ईशान को बताती हैं कि रीवा ने तुम्हारे लिए महा मृत्युंजय जाप किया था और मंदिर गई थी। नर्स सावी की तरफ देखती हैं लेकिन सावी नर्स को चुप रहने के लिए बोलती हैं।

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि शिखा सावी को अपने साथ खाना खाने के लिए बोलती हैं, क्योंकि सावी दो दिन से हॉस्पिटल में हैं और उसने कुछ नहीं खाया हैं। सावी बोलती हैं कि जब तक जब ईशान सही नहीं होगा में हॉस्पिटल से कहीं नहीं जाऊंगी। डॉक्टर ईशान की रिपोर्ट देखते हैं और बोलते हैं कि ईशान अब सही हैं। आप लोग इन्हें घर ले जा सकते हो फिर वह सब ईशान को लेकर घर चले जाते हैं। भोंसले परिवार घर आता हैं और सावी भी घर आ जाती हैं। अस्मिता ईशान के लिए खाना लेकर आती हैं। रीवा भोंसले परिवार को छोड़ने के लिए अपना सामान पैक करती हैं और भोंसले परिवार को बताती हैं कि में यहां से जा रही हूं तो सुरेखा उससे जाने की वजह पूछती हैं। सुरेखा रीवा को अपनी कसम देकर पूछती हैं कि क्या सावी ने तुम्हें कुछ कहा हैं। रीवा बोलती हैं कि मुझे सावी की वजह से ही यह अहसास हुआ हैं कि मुझे इस घर में रहने का कोई अधिकार नहीं हैं।

आगे और देखने के लिए मिलेगा कि ईशान सावी से पूछता हैं कि तुमने रीवा को घर छोड़ने के लिए क्यों बोला। रीवा ईशान से बोलती हैं कि तुम कुछ मत बोलो क्योंकि अभी तुम्हारी तबियत सही नहीं हैं। रीवा सुरेखा से बोलती हैं कि मुझे जाने दो। रीवा घर से बाहर चली जाती हैं तो ईशान उसे रोकता हैं और बोलता हैं कि तुम यह घर छोड़कर नहीं जा सकती हों, क्योंकि सावी के कहने पर तुम घर नहीं छोड़ सकती। रीवा बोलती हैं कि अब यह मेरा फैसला हैं और वो ईशान से विनती करती हैं कि मुझे इस घर से जाने दो। सुरेखा रीवा से अपना फैसला बदलने के लिए बोलती हैं और कहती हैं कि तुम भी दुर्वा और अन्वी की तरह ही इस घर की बेटी हों। निशिकांत बोलता हैं कि सावी तुम्हें घर से जाने के लिए नहीं बोल सकती क्योंकि उसका कोई अधिकार नहीं हैं। इस घर का फैसला सिर्फ सुरेखा और यशवंत लेते हैं। सावी ईशान को समझाने की कोशिश करती हैं लेकिन ईशान सावी को अंदर जाने के लिए बोलता हैं और सावी अंदर चली जाती हैं। रीवा ईशान से पूछती हैं कि क्या मुझे इस घर में रहने का अधिकार हैं तो ईशान चुप खड़ा होता हैं।

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि भोंसले परिवार खाना खाता हैं और बात करते हैं कि सावी घर छोड़कर पता नहीं कहा चली गई हैं। सुरेखा ईशान के पास आती हैं और उसे बताती हैं कि सावी घर छोड़कर चली गई हैं। यह सुनकर ईशान चौक जाता हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share