Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 17 March 2025: 'गुम है किसी के प्यार में' का बड़ा धमाका! घर से बेघर हुई तेजस्विनी और मुक्ता! सतीश ने उठाया बड़ा कदम!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 17 March 2025: 'गुम है किसी के प्यार में' का बड़ा धमाका! घर से बेघर हुई तेजस्विनी और मुक्ता! सतीश ने उठाया बड़ा कदम!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: स्टार प्लस के धमाकेदार शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं, लेकिन शो की टीआरपी में गिरावट को देखते हुए मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस हफ्ते कहानी में कई बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।

आने वाले एपिसोड में नील तेजस्विनी से गाना गाने के लिए कहेगा और बोलेगा कि “अगर आप गाएंगी तो मुझे अच्छा लगेगा, और आपके बाबा का भी यही सपना था।” पहले तो तेजस्विनी हिचकिचाएगी, लेकिन नील के आग्रह पर वह ‘सुन रहा है ना तू…’ गाने लगेगी। इसे सुनकर नील के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

सतीश को जब पता चलेगा कि मुक्ता और तेजस्विनी अभी तक घर नहीं लौटी हैं, तो वह गुस्से में बेकाबू हो जाएगा। वह चिल्लाते हुए कहेगा कि “लक्ष्मी वहिणी सही कह रही थीं, ये लोग दीमक की तरह हैं।” गुस्से में आकर वह मुक्ता और तेजस्विनी का सामान घर से बाहर फेंक देगा।

अदिति का पलटवार

लक्ष्मी जब तेजस्विनी और मुक्ता को ताने देगी, तो अदिति गुस्से में कहेगी, “बस करो आई! अगर आपने फिर कुछ कहा तो मैं खाना नहीं खाऊंगी। जब से बाबा गए हैं, आप उनके पैसों की वजह से हवा में उड़ रही हो।” यह सुनकर लक्ष्मी चुप हो जाएगी।

नील तेजस्विनी को समझाएगा कि उसे अपने सिंगिंग करियर पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि मोहित काका का भी यही सपना था। वह कहेगा, “उनकी जीते-जी कोई इच्छा पूरी नहीं हुई, लेकिन उनकी यह इच्छा तुम पूरी कर सकती हो।”

तेजस्विनी को थप्पड़ मारेगा सतीश

तेजस्विनी जब घर लौटेगी, तो सतीश गुस्से में तमतमाते हुए पूछेगा कि वह कहां थी। तेजस्विनी बताएगी कि वह स्कूल गई थी, लेकिन प्रिंसिपल बिजी थे, इसलिए लेट हो गई। यह सुनकर सतीश आग-बबूला हो जाएगा और तेजस्विनी को थप्पड़ मार देगा।

ऋतुराज ने ठुकराया शादी का प्रस्ताव!

तेजस्विनी, मुक्ता के दबाव में आकर ऋतुराज से शादी की बात करेगी, लेकिन ऋतुराज उसे ठुकरा देगा। वह कहेगा, “हमारा करियर अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है और तुम शादी की बात कर रही हो!” यह सुनकर तेजस्विनी का दिल टूट जाएगा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share