Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: बेकाबू होगी सवि, ईशान की आंख में झोंकेगी धूल, और फिर…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: बेकाबू होगी सवि, ईशान की आंख में झोंकेगी धूल, और फिर…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: मुंबई। टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आए दिन ढेर सारे हंगामे हो रहे हैं। सवि और ईशान की शादी ने भोंसले हाउस में तांडव खड़ा कर दिया है। बीते दिन देखने के लिए मिला था कि, सुरेखा सवि को आचार बनाने के लिए कहती है। सवि सही समय पर काम नहीं कर पाती है। ऐसे में सुरेखा सवि को खूब जलील करती है। इतना ही नहीं सुरेखा सवि को उसके कमरे में भी बंद कर देती है। सवि का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, सवि घर से भागने का फैसला करती है। सवि दुपट्टे की मदद से खिड़की से कूदकर भाग जाती है। सवि के भागते ही सुरेखा का दिमाग पूरी तरह से फ्यूज होने वाला है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में आप देखेंगे, सवि सुरेखा को बेवकूफ बनाकर सेमीनार में भाग जाएगी। सवि के जाते ही सुरेखा घर में हंगामा मचा देगी। वहीं ईशान और रीवा भी साथ में सेमीनार अटेंड करेंगे। सवि सबके सामने बड़ी ही बेबाकी से अपना पक्ष रखेगी। सवि को स्टेज पर बोलते देखकर ईशान को सदमा लग जाएगा। रीवा भी ईशान से तरह तरह के सवाल करेगी। इसी बीच सुरेखा फोन करके ईशान को सवि के गायब होने के बारे में बताएगी। ईशान कहेगा कि सवि उसके साथ है। इसी बीच सवि वहां से भी गायब हो जाएगी। सवि के गायब होते ही ईशान उसे तलाशना शुरू कर देगा। सवि फटाफट भोसले हाउस पहुंच जाएगी। यहां पर सवि एक बार फिर से सुरेखा की गालियां खाने वाली है। इसी बीच ईशान भी रीवा के साथ घर पहुंच जाएगा। यशवंत भी सही समय पर घर लौट आएगा। जिसके बाद परिवार के लोग मिलकर सवि को कोसने वाले हैं। वहीं रीवा भी सवि को परेशान करने का नया प्लान बनाएगी।

आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि सावी सुरेखा के मना करने के बाद भी घर से बाहर चली जाती हैं और सुरेखा को इस बारे में पता लगता हैं। सुरेखा सावी को सजा देने के बारे में सोचती हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share