Garlic Side Effects: खूनी बवासीर वाले भूलकर भी न खाएं लहसुन वरना बढ़ जाएगी तकलीफ़, जानिये आयुर्वेद के अनुसार और किन्हें बरतनी चाहिये सावधानी…

Garlic Side Effects: लहसुन गुणों की खान है। विटामिन्स और मिनरल्स से भरे लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो हार्ट हेल्थ बेहतर रखने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक अनेक फायदे पहुंचाते हैं। साथ ही यह अपने एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के कारण इन्फेक्शन से लड़ने में भी मदद करता है। अपनी तमाम खूबियों के बावजूद कुछ लोगों के लिए लहसुन सिर्फ नुकसानदायक है। आयुर्वेद के अनुसार पित्त दोष वालों को लहसुन खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा और भी बहुत से लोग हैं जिन्हें लहसुन खाना अवाॅइड करना चाहिए। आइये जानते हैं इनके बारे में।
खूनी बवासीर हो तो न खाएं लहसुन
वे सभी लोग जिन्हें खूनी बवासीर है यानि जिन्हें खूनी मस्सों के कारण मल के दौरान खून आता है उन्हें भूलकर भी लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए। वरना उनकी तकलीफ़ बढ़ जाएगी।
पीरियड्स में हैवी फ्लो हो तो न खाएं
आयुर्वेद विशेषज्ञ डाॅ रूपाली जैन के अनुसार ऐसी महिलाएं और लड़कियां जिन्हें पीरियड्स में हैवी फ्लो होता है या पीरियड्स जल्दी आ जाते हैं उन्हें लहसुन खाना अवाॅइड करना चाहिए। यही नहीं, हेमोरेजिक सिस्ट से पीड़ित महिलाएं भी लहसुन का सेवन न करें। इसी तरह गर्भावस्था में भी लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी तासीर काफी गर्म होती है।
रक्त-पित्त विकार में न खाएं
वे सभी लोग जो किसी भी तरह के रक्त-पित्त विकार से पीड़ित हैं उन्हें लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए। पित्त दोष वाले विशेष सावधानी बरतें। लहसुन पित्त दोष को बढ़ा सकता है और खून को भी दूषित कर सकता है।
जलन रहती हो तो न खाएं लहसुन
ऐसे सभी लोग जिन्हें सीने में जलन, पेट में जलन-अल्सर, हाथों-पैरों में जलन,आंखों में जलन,यूरिन में जलन, मलद्वार में जलन होती है वे भी लहसुन का सेवन न करें।
कान के पर्दे में छेद हो तो न डालें लहसुन का तेल
कान में दर्द होने पर आमतौर पर घरों में सरसों के तेल में लहसुन को भूनकर पकाया जाता है और इस तेल का इस्तेमाल कान में डालने के लिए किया जाता है। लेकिन अगर जांच में यह पाया गया है कि आपके कान के पर्दे में छोटा सा भी छेद है तो आपको इस तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
ज्यादा गुस्सा आता हो तो न खाएं लहसुन
आयुर्वेद के अनुसार लहसुन रजो गुण को बढ़ाता है। इसलिए जिन लोगों को जल्दी गुस्सा आता हो, जो जल्दी चिड़चिड़ाते हों, और आपा खो देते हों, उन लोगों के खाने में लहसुन शामिल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उनके गुस्से और चिड़चिड़ाहट को और बढ़ाएगा।
कफ में आए खून तो बरतें सावधानी
वे लोग जिन्हें कफ़ के साथ खून आता है उन्हें भी लहसुन का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए।