Gariyaband News: छिपकली गिरी दाल खाने से स्कूली बच्चे बीमार, एक प्रधान पाठक निलंबित, FIR भी दर्ज

Gariyaband News गरियाबंद। छिपकली गिरी दाल खिलाने से स्कूल के 23 बच्चे बीमार हो गए। मामले में स्व सहायता समूह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है। वहीँ तो स्कूलों के प्रधान पाठकों पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है।
शासकीय प्राथमिक शाला पीपलखुंटा और पूर्व माध्यमिक शाला पीपलखुंटा विकासखंड मैनपुर जिला गरियाबंद में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित मध्याह्न भोजन योजना में शाला में अध्यनरत बच्चों द्वारा मध्याह्न भोजन खाने के उपरांत बच्चों के बीमार होने संबंधी खबर मीडिया में आई थी। इसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैंनपुर से जांच करवाई गई। अपने जांच प्रतिवेदन में बीईओ ने मध्याह्न भोजन करने के उपरांत अस्वस्थ होने की पुष्टि की। जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पीपलखुंटा के मध्याहन भोजन संचालनकर्ता समूह पर कठोर कार्यवाही करते हुए जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह पीपलखुंटा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया। इसके अलावा मध्याहन भोजन संचालन कार्य से पृथक किया गया।
जबकि प्राथमिक शाला पीपलखुंटा के प्रधान पाठक संतोष कुमार जगत को निलंबित किया गया है। इसके अलावा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीपलखुंटा के प्रभारी प्रधान पाठक शिक्षक एलबी लैबानो राम खरसैल के निलंबन हेतु संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर को पत्र प्रेषित किया गया है।
बता दे पीपलखुंटा सरकारी स्कूल में बीते दिनों मध्याह्न भोजन में बच्चों को छिपकली मिली दाल परोस दी गई थी। इस वजह से 23 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे। डीईओ एके सारस्वत ने स्कूल में खाना बनाने वाले जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह के खिलाफ एफआईआर करवाने के साथ ही स्कूल के प्रधानपाठक को सस्पेंड करते हुए मामले में जांच भी बिठा दी है। कलेक्टर इस मामले को लेकर काफी सख्त मूड में हैं। इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ आगे और भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।






