एनएसयूआई ने निकाला शांति मार्च

एनएसयूआई ने निकाला शांति मार्च

एनएसयूआई ने निकाला शांति मार्च
देहरादून । महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि के दिन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें पहले एनएसयूआई से जुड़े छात्र – छात्राओं ने एक शांति व अहिंसा मार्च निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मार्च 1 बजे कांग्रेस भवन से निकलकर घंटाघर होते हुए वापस कांग्रेस भवन तक आया। इस मार्च में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी , जिला प्रभारी देहरादून डिम्पल शैली, निकेंद्र नेगी, सत्यम कालरा, अक्षत भट्ट, प्रियंका बाल्मीकि, उदित थपलियाल, नरेंद्र सिंह, राजेश भट्ट, पंकज नेगी, कोमल, प्रियल ध्यानी, मिताली रावत, सोनी बिष्ट, आकाश बिष्ट, कृतिका रावत, शिवानी थापा, अंकिता नौटियाल, नीतीश, भानु प्रताप आदि अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इसके साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 69 छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता राजीव गांधी भवन हाल में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक चली। जिसमें डीएवी महाविद्यालय के चित्रकला विभाग के शिक्षक डॉ हरिओम शंकर की जज की भूमिका रही। विजेता प्रतिभागियों को डीएवी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्कुलदीप कुमार जी द्वारा पुरूषकृत किया गया। प्रथम पुरस्कार मेडल व 2100 रुपए, दूसरा 1100 और मेडल व तृतीय 550 व मेडल दिए गए व 3 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विजेता प्रतिभागियों में
पूजा राजपूत – एमकेपी महाविद्यालय ने प्रथम, स्वस्थ धीर – डीएवी महाविद्यालय ने दूसरा व सोनाली – डीएवी महाविद्यालय ने तीसरा स्थान हासिल किया ।

व सांत्वना पुरस्कार
सीमा देवी एमकेपी कालेज, रूपाली ऋषिकेश व उज्जवल जैन डीएवी महाविद्यालय को दिया गया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share