दुगड्डा-धुमाकोट स्टेट हाईवे पर कई घंटों तक मदमस्त घूमते रहे गजराज, थमी रही वाहनों की रफ्तार

दुगड्डा-धुमाकोट स्टेट हाईवे पर कई घंटों तक मदमस्त घूमते रहे गजराज, थमी रही वाहनों की रफ्तार

कोटद्वार के रिखणीखाल विकासखंड की सीमा पर स्थित कालागढ़ टाइगर रिजर्व से सटे दुगड्डा-धुमाकोट स्टेट हाईवे नौ पर इन दिनों हाथी की धमक बनी हुई है, जिससे इस मार्ग पर घंटों जाम लग रहा है। वन विभाग हाथी की मूवमेंट पर निगाह बनाए हुए है।

दुगड्डा धुमाकोट स्टेट हाईवे पर रथुवाढाब, मुंडियापाणी से वतनवासा, रामीसेरा तक सघन वन क्षेत्र पड़ता है। इन दिनों एक हाथी रामीसेरा और रथुवाढाब के बीच सड़क पर धमक रहा है। हाथी कई घंटों तक सड़क पर डटा रहता है।
जिससे मार्ग पर दोनों ओर जाम की स्थिति बन रही है। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब हाथी सड़क से टस से मस नहीं हो रहा है तो लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही के लिए मजबूर हो रहे हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने वन विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्या का निराकरण करने की मांग की है। अदनाला के रेंजर नवीन चंद्र जोशी ने कहा कि बरसात में बांस खाने के लिए हाथी सड़क पर आ रहा है। जानमाल के नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में गश्ती दल तैनात कर हाथी को घने जंगल में खदेड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share