फ्लोटींग सोलर पॉवर प्लांट के लिए सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया(सेकी) नई दिल्ली,उत्तराखंड सरकार एवम उरेडा देहरादून के बीच हुआ 1000 करोड का एम0ओ0यू0 

फ्लोटींग सोलर पॉवर प्लांट के लिए सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया(सेकी) नई दिल्ली,उत्तराखंड सरकार एवम उरेडा देहरादून के बीच हुआ 1000 करोड का एम0ओ0यू0 

देहरादून — उत्तराखंड राज्य मे सिंचाई विभाग के स्वामित्व वाले हरिपुरा एवम तुमरिया जलाशयो जनपद ऊधम सिंह नगर मे 200 मेगावाट क्षमता के फ्लोटींग सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना हेतु सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया(सेकी) नई दिल्ली,उत्तराखंड सरकार एवम उरेडा देहरादून के बीच एम0ओ0यू0 पर मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड सरकार की उपस्तिथि मे दिनांक 8/3/19 को साय 5.30 एबजे उत्तराखंड सचिवालय देहरादून मे हस्ताक्षर किए गये।

उत्तराखंड इनवेस्टर मीट के दौरान मा0मुख्यमंत्री द्वारा फ्लोटींग सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना राज्य के विभिन्न जलाशयो पर कराये जाने के संबंध मे निजी कम्पनियो को आमंत्रित किया गया था।उक्त के क्रम मे प्रथम चरण मे फ्लोटींग सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना हेेतु पहल की गई है।मा0 मुख्यमंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि यह देश का प्रथम सबसे बड़ा फ्लोटींग सोलर पॉवर प्लांट होगा तथा इसे 18 माह मे पूर्ण कराया जायेगा।इसकी लागत 1000 करोड है।इससे 30 करोड यूनिट प्रति वर्ष का उत्पादन होगा।

एम0ओ0यू0के दौरान उत्पल कुमार सिंह मुख्य सचिव ,डॉ0 भुपिन्दर कौर औखल सचिव सिंचाई विभाग,श्रीमती राधिका झा सचिव ऊर्जा विभाग उत्तराखंड शासन ,जे0एन0 स्वान प्रबंधक निदेशक सेकी ,अंकित अग्रवाल प्रबंधक सेकी, ए0के0 दिनकर मुख्य अभियन्ता सेकी सहित अधिक संख्या मे अधिकारी जन उपस्थित थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share