UKPSC: आयोग के अध्यक्ष पद से डॉ. राकेश कुमार के अचानक इस्तीफे से सब हैरान

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद से डॉ. राकेश कुमार के इस्तीफे से सब हैरान रह हैं। दरअसल, इस इस्तीफे को लेकर पहले से कोई चर्चा कहीं नहीं सुनी गई थी। फिलहाल, आयोग अध्यक्ष के इस्तीफे से आयोग के भर्ती अभियान को झटका लग सकता है।

राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने इस्तीफा स्वीकार होने के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन उपलब्धियों को हासिल करने में राजभवन व सीएम का विशेष समर्थन मिला। मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव से भी जो अपेक्षाएं की गईं, वह समय से पूरी हुईं। उन्होंने आयोग के सभी सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों का धन्यवाद प्रकट किया। विश्वास जताया कि उत्कृष्ट मानव संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में आयोग और बेहतर काम करेगा। उधर, उनके इस्तीफे की खबर से सचिवालय से लेकर बेरोजगार तक हैरत में रह गए। माना जा रहा है कि उनकी अगुवाई में चल रहे भर्ती अभियान को इससे झटका लगेगा। अब सरकार के सामने नए अध्यक्ष के जल्द चयन की चुनौती है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share