EOW Raid: CGMSC रीएजेंट और मशीन खरीदी में भ्रष्टाचार: देखिये EOW की FIR 4 सप्लायरों के साथ अफसर भी आरोपी

EOW Raid: रायपुर। ईओडब्ल्यू- एसीबी ने आज रायपुर और दुर्ग के साथ पंचकुला में छापा मार कार्रवाई की है। यह छापा सीजीएमएससी में रीएजेंट और मशीन खरीदी में गड़बड़ी के मामले में मारे गए हैं। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने सीजीएमएससी के अफसरों के साथ चार सप्लायरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इनमें मोक्षित कार्पोरेशन, CB कॉरपोरेशन, रिकार्डर्स एवं मेडिकेयर सिस्टम और एचएसआईआईडीसी, पंचकुला हरियाणा के साथ श्री शारदा इन्डस्ट्रीज, ग्राम तर्रा, तहसील धरसीवा रायपुर शामिल है।
छापे को लेकर ईओडब्ल्यू की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि सीजीएमएससी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चारों सप्लायरों के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक पूल-टेंडरिंग कर, स्वास्थ्य विभाग में उपयोग होने वाले रीएजेंट एवं मशीन की बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर विक्रय कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया है। आज आरोपियों के निवास स्थान एवं संबंधित जगहों पर ईओडब्ल्यू / एसीबी की टीमों ने जिला रायपुर, दुर्ग एवं हरियाणा के दर्जन भर से अधिक स्थानों पर रेड की कार्यवाही की। कार्यवाही में आरोपियों के निवास स्थानों एवं अन्य जगहों से प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।