Emily Willis News: बर्बाद हो गई 26 साल की इस एडल्ट स्टार की जिंदगी, ये लापरवाही के कारण उम्र भर के लिए हुईं पैरालाइज्ड…

Emily Willis News: बर्बाद हो गई 26 साल की इस एडल्ट स्टार की जिंदगी, ये लापरवाही के कारण उम्र भर के लिए हुईं पैरालाइज्ड…

Emily Willis News: मुंबई। कई ऐसी हसीनाएं हैं जो एडल्ट स्टार हैं. लेकिन अब वो उस इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं. इसमें सनी लियोनी का नाम भी शामिल है. लेकिन हाल ही में एक एडल्ट स्टार के साथ ऐसा हुआ कि उनकी जिंदगी ही पूरी तरह से बर्बाद हो गई. ये हसीना सिर्फ 26 साल की हैं और पैरालाइज्ड हो गई हैं. तो आइए जानते है…

जानकरी के मुताबिक, ये हसीना कोई और नहीं बल्कि एमिली विलिस हैं. एमिली विलिस एक एडल्ट स्टार हैं. इनका असली नाम Litzy Lara Banuelos है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एमिली विलिस के परिवार ने समिट मालिबू और उसकी मूल कंपनी मालिबू लाइटहाउस ट्रीटमेंट सेंटर्स, एलएलसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. उन्होंने अपनी शिकायत में एमिली के साथ बुरा बर्ताव, लापरवाही, जैसे आरोप लगाए हैं जिसके कारण एमिली की ये हालत हुई है. कथित तौर पर 26 साल की एमिली को नशीली दवाओं की लत के कारण रीहैब में भेजा गया था. जहां उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वो पैरालाइज्ड हो गई हैं. पोर्न स्टार एमिली विलिस का असली नाम लिट्ज़ी लारा बानुएलोस है. बताया जा रहा है कि वो रीहैब में बेहोशी की हालत में मिलीं, जिसके बाद बता चला कि उनका ब्रेन हमेशा के लिए काम करना बंद कर चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, उनके परिवार ने अब दावा किया है कि रीहैब सेंटर के कर्मचारी उनका ख्याल रखने में विफल रहे. विलिस को 27 जनवरी, 2024 को एक रीहैब में भर्ती कराया गया था. अदालती दस्तावेजों के अनुसार, एमिली रीहैब में जाने से पहले हर दिन 5 से 6 ग्राम केटामाइन का सेवन कर रही थीं. अब परिवार ने कहा कि रीहैब में एमिली की हालत गंभीर हो गई. शिकायत के अनुसार एमिली को यूरिन इंफेक्शन हो गया था, वो डिहाइड्रेट थी और तकलीफ में थीं. परिवार का दावा है कि इन खतरनाक लक्षणों के बावजूद उनका इलाज नहीं किया गया.

बता दें कि, एमिली को लेकर पिछले साल यानी 2024 में खबर आई थी कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद वो कोमा में चली गई थीं. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. तब परिवार ने कहा था कि उनकी हालत इतनी नाजुक है कि उन्हें कुछ भी हो सकता है. तब उनके शरीर ने रिस्पॉन्स करना करना बंद कर दिया था. हालांकि बाद में उनकी हालत में सुधार आने लगा था.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share