Education News: स्‍कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक: 11 बिंदुओं पर रिपोर्ट के साथ संयुक्‍त संचालक और डीईओ मंत्रालय तलब

Education News: स्‍कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक: 11 बिंदुओं पर रिपोर्ट के साथ संयुक्‍त संचालक और डीईओ मंत्रालय तलब

Education News: रायपुर। स्‍कूल शिक्षा विभाग की 30 सितंबर को समीक्षा बैठक रखी गई है। बैठक मंत्रालय में होगी। इस संबंध में प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्‍त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।

डीपीआई से जारी निर्देश में संयुक्‍त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को एजेंडा भेजा गया है। बैठक में कुल 11 बिंदुओं पर कामकाज की समीक्षा होगी।

यह समीक्षा बैठक का एजेंडा

01. निर्माण कार्य की समीक्षा

02. गणवेश वितरण, पाठ्यपुस्तक वितरण एवं सायकल वितरण की समीक्षा

03. पी.टी.एम. की आगामी बैठक पर चर्चा एवं मेगा पी.टी.एम. की समीक्षा

04. आगामी परीक्षा की तैयारी पर चर्चा

05. पदोन्नति एवं समयमान वेतनमान की समीक्षा

06. पीएम पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज की समीक्षा

07. एन.ई.पी. 2020 की प्रगति पर चर्चा

08. पीएमश्री विद्यालयों की अधोसंरचना एवं स्थापना की समीक्षा

09. लंबित कोर्ट केस, अवमानना प्रकरण की समीक्षा

10. आर.टी.ई. मेंटरिंग की बैठक की समीक्षा

11. अपार आई.डी./ यूडाईस पर चर्चा

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share