Education News: DEO को भारी पड़ गया लाचल: रिटायरमेंट के 12 दिन पहले हो गए गिरफ्तार, जानिये.. क्‍या है मामला

Education News: DEO को भारी पड़ गया लाचल: रिटायरमेंट के 12 दिन पहले हो गए गिरफ्तार, जानिये.. क्‍या है मामला

Education News: सरगुजा। सूरजपुर के जिला शिक्षाधिकारी रामललित पटेल बीते दो साल से सूरजपुर में डीईओ के पद पर पदस्थ थे। 28 फरवरी को उनका रिटायरमेंट ड्यू है। उनको लगा होगा कि जाते-जाते कुछ अच्छा और ज्यादा कर लिया जाए। तभी तो प्राइवेट स्कूल संचालकों के हिस्से की राशि हजम करने की ठानी और आरटीई के तहत बच्चों के एडमिशन के एवज में प्राइवेट स्कूलों को मिलने वाली राशि के भुगतान के लिए एक लाख रुपये की मांग कर डाली। यही लालच उसके जीवन में कलंक लगा दिया है। लालच में ऐसा कुछ कर दिया कि धन तो मिला नहीं जेल की सलाखें जरुर मिल गई।

डीईओ पटेल मूलत: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के निवासी हैं। वर्ष 2013 में बीईओ बने। पहली पोस्टिंग प्रतापुर में हुई। इसके बाद बीईओ के पद पर उनका तबादला वाड्रफनगर हो गया। वाड्रफनगर में पदस्थापना के दौरान उनका प्रमोशन हुआ और वर्ष 2023 में डीईओ बने। डीईओ के पद पर पदोन्नति के साथ ही सूरजपुर स्थानांतरण हुआ। तब से लेकर आजतलक सूरजपुर में डीईओ के पद पर काम करते रहे हैं। एसीबी की कार्रवाई में ना फंसे होते होते संभवत: वे सूरजपुर में ही डीईओ के पद से रिटायर होते। रिटायरमेंट के बमुश्किल 12 दिन पहले रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ लिया।

 क्या है मामला

उज्जवल प्रताप सिंह, रामरति पब्लिक स्कूल, सूरजपुर का संचालक है। उसके और जिले के अन्य 04 विद्यालयों छ.ग. पब्लिक स्कूल दतिमा, सरस्वती बाल मंदिर सोनपुर, प्रिया बाल मंदिर भटगांव एवं लक्ष्मी विद्या निकेतन नरोला के संचालकों ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, अंबिकापुर में शिकायत की गई थी। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत् अशासकीय विद्यालयों को मिलने वाले प्रतिपूर्ति की राशि में से 10 प्रतिशत के हिसाब से 2 लाख रू. की रिश्वत जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपूर राम ललित पटेल द्वारा मांगी जा रही है। शिकायत सत्यापन दौरान 1,82,000 रू. में सहमति बनी। एसीबी ने 14.02.2025 को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से राम ललित पटेल को रिश्वत की रकम की पहली किश्त 1 लाख रू. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के स्वयं के तलाशी दौरान उसके पास से 2 लाख रू. अतिरिक्त प्राप्त हुआ है, जो अन्य स्कूलों के रिश्वत राशि के रूप में उसके द्वारा पहले से लिया गया था। सूरजपुर जिले के अशासकीय स्कूल के संचालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से त्रस्त होकर एकजुट होकर एसीबी में शिकायत की थी। प्रकरण में आरोपी डीईओ के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। डीईओ के निवास स्थान की भी तलाशी जारी है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share