दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की पुण्य तिथि पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि व घायल जवानों के लिए ब्लड़ डोनेशन कैम्प लगाया

दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की पुण्य तिथि पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि व घायल जवानों के लिए ब्लड़ डोनेशन कैम्प लगाया

देहरादून –दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि व घायल जवानों के लिए ब्लड़ डोनेशन कैम्प व निराश्रित महिलाओं को कम्बल, बल्ड़ डोनेशन करने वालों को प्रमाण पत्र पदमश्री अवधेश कौशल जी द्वारा वितरित किये गये।

दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की आज चौथी पुण्यतिथि पर उनको याद करने साथ-साथ पुलवामा के शहीदों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई, वहीं मनोरमा डोबरियाल शर्मा मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा ब्लड़ कैम्प का आयोजन भी किया गया, इस अवसर पर दिवंगत सांसद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पदमश्री अवधेश कौशल ने कहा कि दिवंगत सांसद उत्तराखण्ड़ में संघर्ष की प्रतीक के रुप में जानी जाती है उन्होने मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी थी व राज्यसभा सांसद के रुप में उन्होने उत्तराखण्ड़ के सरोकारों को संसद के अन्दर जोरदार ठंग में उठाया था, राज्य निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन्होने कहा कि उनकी संघर्ष की विरासत को आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा आगे बढ़ा रही है उन्होने कहा कि पुलवामा के घायल जवानों के लिए बल्ड़ डोनेशन का काम कर एक नई पहल की गई है जिससें और लोगो को इस तरह के काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि हमारें जवान निरंतर शहीद हो रहे है हमारी कई माताओं की कोख व बहनों की मांग सुनी हो रही है इन आतंकवादी गतिविधियों की पीछे की ताकतों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है हम सब अपने बहादुर जवानों व उनके परिवारों के साथ खड़े हुए है, नापाक इरादों को सफल नही होने देंगे।

आज के कार्यक्रम का आयोजन 3 कचहरी रोड़, निकट दीन दयाल पार्क में किया गया व कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान्तपुर के प्रधान रितेश जोशी ने की गई व कार्यक्रम के अंत में दो मिनट मौन रखा गया। आशीष कुकशाल के साथ के युवा ने बल्ड़ डोनेशन कैम्प में बढ़चढ़ कर भागीदारी की गई। इस अवसर पर गौरव कुकरेती, आईशा, शोएब, खुशबू रतूड़ी, आजाद तोमर, सुरेश तोमर, विक्रम सिंह पंवार, सचिन वर्मा, जयन्त जोशी, करम सैनी, सोनवीर, ड़ी0पी0 सिंह, हरीश नागपाल आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share