Durg News: तीन आरक्षक सस्पेंड, पढ़ें क्या है मामला…

Durg News: दुर्ग। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने एनडीपीएस एक्ट में लापरवाही करने वाले प्रधान आरक्षक और आरक्षक को निलंबित कर दिया। 32 वर्षीय युवती के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले जामुल थाने के आरक्षक तरुण देशलहरे के खिलाफ धारा 296, 115,(2), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने प्रकरण दर्ज होने के बाद आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
रायपुर एटीएस , दुर्ग एसीसीयू और कुहारी पुलिस की संयुक्त टीम ने 3 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरतार किया था। बागबहरा से गांजा लेकर आरोपी दुर्ग उरला में खपाने निकले थे। इस मामले में एटीएस ने एससीसीयू के दो आरक्षकों के खिलाफ शिकायत की। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने प्रथम दृष्टया कदाचरण प्रदर्शित किए जाने की कृत्य के लिए प्रधान आरक्षक शगीर अहमद और आरक्षक अजय गहलोत को निलंबित कर दिया है। इन्हें निलंबित अवधि तक जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
युवती से मारपीट, आरक्षक निलंबित
उतई थाना अंतर्गत रहने वाली 32 वर्षीय युवती ने जामुल थाने में शिकायत की थी। जामुल में पदस्थ आरक्षक तरुण देशलहरे ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की। जामुल पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण दर्ज होने के बाद एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

