DM Rajinikanth: कलेक्टर रजनीकांत ने दिया इस्तीफा, सरकार को लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह

DM Rajinikanth: बिहार के लखीसराय के डीएम रजनीकांत(DM Rajinikant) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 2011 बैच के आईएएस रजनीकांत ने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है.
आईएएस रजनीकांत ने बिहार सरकार से स्वैच्छित सेवानिवृति(वीआरएस) की मांग की थी. उन्होंने वीआरएस के लिए 25 अगस्त को आवेदन किया था. अगले दिन सोमवार 26 अगस्त को सरकार ने आईएएस रजनीकांत का आवेदन स्वीकार कर लिया. उन्हें 1 सितंबर 2024 से रिटायर माना जाएगा.
माना जा रहा है डीएम रजनीकांत की सरकार से कुछ खास नहीं बन रही थी. जिले से लगातार बालू खनन और धंधे के मामले सामने आ रहे थे. जिसे रोकने में जिला प्रशासन विफल था. बालू के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा डीएम से नाराज चल रहे थे. साथ ही कई राजनेताओं से उनके सम्बन्ध अच्छे नहीं चला रहे थे. जिस वजह से उन्होने वीआरएस ले लिया है. हालांकि उनके इस्तीफे की वजह स्पष्ट नहीं है.






