डीआइजी ने कहा, थानों में पड़े लावारिस वाहनों की नीलामी की जाए

डीआइजी ने कहा, थानों में पड़े लावारिस वाहनों की नीलामी की जाए

डीआइजी जगतराम जोशी ने सोमवार को कहा कि थानों में छह माह से लावारिस पड़े वाहनों को नीलाम किया जाए और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध गुंडा व गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाए। साथ इनकी अवैध तरीके से जोड़ी गई संपत्ति का पता लगाकर उसे जब्त किया जाए। वह सोमवार को मंडल के पुलिस कप्तानों की बैठक ले रहे थे।

मालखाना मोहर्रिर को मालों के निस्तारण के लिए लक्ष्य दिया जाए

डीआइजी ने कहा कि लावारिस वाहनों की नीलामी के साथ ही मालखाना मोहर्रिर को मालों के निस्तारण के लिए लक्ष्य दिया जाए। जो मालखाना मोहर्रिर समय पर मालों का निस्तारण करते हैं, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाए। डीआइजी ने जनपदों के अपराधों की समीक्षा करते हुए वांछित बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया।

आटो लिफ्टर गिरोह पकड़ बरामद करें वाहन

वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर डीआइजी ने चिंता जताते हुए सभी कप्तानों को चोरियों पर अंकुश लगाकर आटो लिफ्टर गिरोह को पकडऩे व वाहन बरामद करने के निर्देश दिए। सीनियर सिटीजन दिवस पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने पर कप्तानों से अपने स्तर से इसकी समीक्षा करने के लिए कहा। डीआइजी ने कहा कि अधिक से अधिक सीनियर सिटीजन से व्यक्तिगत या मोबाइल से संपर्क कर कुशलता लेकर समस्याएं पूछी जाएं। स्कूल खुलने व छुट्टी के समय आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती करने व यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए भी कहा।

दहेज उत्पीडऩ के मामलों में तुरंत न दर्ज करें मुकदमा

बैठक के दौरान डीआइजी ने दहेज उत्पीडऩ के मामलों में तुरंत मुकदमा दर्ज न कर दोनों पक्षों की दो से तीन बार काउंसलिंग कराने के भी निर्देश दिए। डीआइजी ने कहा कि पारिवारिक मामलों में कानूनी कार्रवाई करने से पहले परिवारों को जोडऩे की कोशिश की जानी चाहिए। महिला हेल्पलाइन में अनुभवी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए, जो परिवारों के बीच मतभेद व मनभेद दूर कर उनकी काउंसलिंग करा सकें।

दारोगा मनोज नयाल बेस्ट इम्प्लाई ऑफ द मंथ

डीआइजी ने रामनगर थाने में तैनात दारोगा मनोज नयाल को बेस्ट इम्प्लाई ऑफ द मंथ चुना है। मनोज नयाल ने 50 किलो गांजा बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही कैंटर समेत दो तस्कर पकड़कर अवैध रूप से लाई जा रही 198 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। डीआइजी ने दारोगा को प्रशस्ति पत्र व एक हजार रुपये से पुरस्कृत किया।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा, एसएसपी ऊधमसिंह नगर बङ्क्षरदर जीत ंिसह, एसएसपी अल्मोड़ा प्रहलाद सिंह मीणा, एसपी चम्पावत लोकेश्वर सिंह, एसपी बागेश्वर रचिता जुयाल व सीओ पिथौरागढ़ राजन सिंह रौतेला मौजूद रहे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share