Dhamtari News: वोट डालने पहुंचे मतदाता की मौत, पोलिंग बूथ में बेहोश, इलाज के दौरान गई जान…

Dhamtari News: वोट डालने पहुंचे मतदाता की मौत, पोलिंग बूथ में बेहोश, इलाज के दौरान गई जान…

धमतरी। छत्तीसगढ़ में आज निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। धमतरी में भी सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। एक बुजुर्ग भी मतदान करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला धमतरी नगर पंचायत नगरी का है। वार्ड क्रमांक 12 में मतदान करने के लिए बिहारी देव (69) वर्ष नगरी निवासी पहुंचा था। इसी दौरान मतदान केंद्र के पास बेहोश होकर गिर गया। बुजुर्ग के गिरते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

बुजुर्ग के बेहोश होने के बाद थोड़ी देर के लिए मतदान प्रक्रिया में रूकावट आ गई थी, जिसे मतदान केंद्र में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों ने फिर से शुरू कराया। फिलहाल मतदान प्रक्रिया शुरू है और लोग लाइन लगाकर बारी-बारी से वोटिंग कर रहे है।

इस घटना के बाद बुजुर्ग के परिजनों में शोक का माहौल है। वहीं, अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के प्रति दुःख व्यक्त किया हैं साथ ही परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share