Dhamtari News: एएसआई समेत 13 पुलिसकर्मियों के तबादले, एसपी ने जारी की लिस्ट…

Dhamtari News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में 13 पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी की गई है। लिस्ट में 2 एएसआई और 11 हेड कांस्टेबल को रक्षित केंद्र से अलग-अलग थानों में पदस्थ किया गया है।
एएसआई भेनूराम वर्मा को रक्षित केंद्र धमतरी से यातायात, एएसआई कांतिलाल साहू को रक्षित केंद्र से चैकी बिरेक्षर, प्रधान आरक्षक मनोहर लाल साहू को रक्षित केंद्र धमतरी से थाना भखारा में पदस्थ किया गया है। नीचे देखें लिस्ट…
