Dhamtari News: वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे बुजुर्ग की मौत, मच गई अफरा-तफरी

Dhamtari News: धमतरी। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हुआ। मतदान के दौरान एक बुजुर्ग मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचा। पर्ची लेने के दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों समेत ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भी धमतरी जिले के एक मतदान केंद्र में इसी तरह की घटना घटी थी। नगरी में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। घटना धमतरी से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कलारतराई की है। सोमवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह से ही पोलिंग बूथों में महिला व पुरुषों की भीड़ लगी हुई थी। लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
ग्राम कलारतराई निवासी बुजुर्ग हिंछाराम साहू मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। मतदान केंद्र पहुंचने के बाद वह पर्ची ले रहा था। इसी दौरान वह गिर पड़ा। मतदान केंद्र में मौजूद पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को लेकर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।