Dhamtari News: 659 पदों पर होगी भर्तियां, सिक्योरिटी गार्ड, कस्टमर रिलेशन ऑफिसर, कम्प्यूटर ऑपरेटर जैसे पदों पर करें आवेदन

Dhamtari News: धमतरी। धमतरी जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 19 मार्च, बुधवार को किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस प्लेसमेंट कैम्प में दुर्ग, कांकेर और रायपुर के निजी संस्थानों द्वारा 659 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस प्लेसमेंट कैम्प क माध्यम से चयनित होने वाले जिले के युवाओं को औसतन 10 हजार रूपये मासिक वेतन वाला रोजगार मिल सकेगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस प्लसेमेंट कैम्प के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, महिला सुरक्षा गार्ड, सेल्समेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कारपेंटर, सहायक सुपरवाईजर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
जानिए योग्यता
इस प्लेसमेंट कैम्प में रोजगार प्राप्त करने के लिए पांचवीं पास से लेकर गेजुएट और कम्प्यूटर डिप्लोमाधारक प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को अपने सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी दस्तावेज, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो प्रस्तुत करने होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी अधिकारी ने बताया कि भिलाई, दुर्ग के निजी संस्थान सेल्फ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विस द्वारा लगभग 450 पदों पर, कांकेर के संस्थान सेव माईक्रोफाईनेंस लिमिटेड द्वारा 50 पदों पर और रायपुर के संस्थान अलर्ट एसजीएस प्रायवेट लिमिटेड द्वारा लगभग 160 पदों पर भर्ती की जाएगी।