Dhamtari News: रामलला के दर्शन के लिए धमतरी से 133 श्रद्धालु अयोध्या धाम रवाना

Dhamtari News: रामलला के दर्शन के लिए धमतरी से 133 श्रद्धालु अयोध्या धाम रवाना

धमतरी  रामलला दर्शन योजना के तहत राम भक्तों का जत्था लगातार अयोध्या धाम पहुंच रहा है। इसी कड़ी में आज धमतरी जिले के 133 श्रद्धालु अयोध्या धाम रवाना हुए। इन श्रद्धालुओं को धमतरी, कुरूद से जनप्रतिनिधियों द्वारा फूलमाला पहनाकर और हरी झण्डी दिखाकर श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना किया गया। दर्शनार्थियों में 100 ग्रामीण इलाकों के एवं 33 श्रद्धालु नगरीय इलाकों के रहने वाले है।

गौरतलब है कि  रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन, भोजन चाय नाश्ता, ठहरने सहित अन्य जरूरतों का समस्त प्रबंध शासन की ओर से निःशुल्क किया जाता है। भानपुरी के दानीराम, पीपरछेड़ी के  ललित सिन्हा, रांवा के  गैंदलाल साहू, छाती के सुरेश, सुनीता, समारू निर्मलकर, मन्नू निषाद, मोहन नेताम सहित सभी तीर्थ यात्रियों ने  रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share