Dewas House Fire: घर में लगी भयंकर आग, सो रहे पति- पत्नी और दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत
Dewas House Fire: मध्य प्रदेश के देवास में एक दर्दनाक हादसा हो गया. शनिवार सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की जलकर मौत गई. जिसमे दो मासूम बच्चे भी शामिल है.
घर में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है. यहाँ रहने वाले कारपेंटर दिनेश के दो मंजिला मकान में यह हादसा हुआ है. दिनेश पेशे से कारपेंटर था और मकान के नीचे दूध डेयरी खोल रखी थी. शुक्रवार की रात सभी परिवार के सदस्य ऊपर मंजिल पर सो रहे थे. तभी शनिवार, 21 दिसंबर की सुबह 4.30 बजे मकान में भीषण आग लग गई. आग तेजी से पूरे मकान में फैल गई.
चार लोगों की जलकर मौत
आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी लगते ही आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गयी. नगर निगम दमकल की तीन गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक परिवार की सभी लोगों की मौत हो चुकी थी.
इस दर्दनाक हादसे में दिनेश कारपेंटर (35 वर्ष), उनकी पत्नी गायत्री(30 वर्ष), बेटी इशिका (10 वर्ष) और बेटे चिराग (7 वर्ष) की मौत हो गयी. पुलिस ने मृतकों के जले हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच की जा रही है.
घटना को लेकर नाहर दरवाजा थाना की प्रभारी मंजू यादव ने बताया, “मकान की उपरी मंजिल पर एक परिवार, एक दंपति और 2 बच्चे रह रहे थे. नीचे आग लगने के कारण ऊपर धुआँ गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया से लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. “