Deputy CM Keshav Maurya: डिप्टी CM की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, जाने अब कैसी है तबियत

Deputy CM Keshav Maurya: डिप्टी CM की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, जाने अब कैसी है तबियत

Deputy CM Keshav Maurya: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य(Deputy CM Keshav Maurya) की पत्नी की देर रात तबियत बिगड़ गयी. उन्हें प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फ़िलहाल उनकी हालत स्थिर बताए जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक़, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी राज कुमारी देवी रविवार की रात लगभग 9 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में प्रयागराज के स्‍वरूप रानी अस्‍पताल के कार्डियोलॉजी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. अभी उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. उनकी हालत में सुधार है.  जांच के बाद उन्हें डिस्चाज कर दिया गया.

डॉक्टरों का कहना है डिप्टी सीएम की पत्नी को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत थी. ब्लड प्रेशर की वजह से उनकी तबियत बिगड़ी. हलांकी अभी स्वस्थ है. पत्नी के बीमार होने की जानकारी मिलते ही डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते थे. वे भाजपा के सक्रिय नेता है. राजनीति में आने से पहले मौर्य दक्षिणपंथी हिंदू संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे.  वे अपने शुरुआती जीवन में गौ रक्षा में भी शामिल थे. वहीं उनकी पत्नी राज कुमारी देवी कामधेनु लाजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्‍टर हैं. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share