Delta Plane Crash: कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर विमान हादसा, डेल्टा एयरलाइंस का विमान पलटा, 18 लोग घायल

Delta Plane Crash: कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर विमान हादसा, डेल्टा एयरलाइंस का विमान पलटा, 18 लोग घायल

Delta Plane Crash: टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भीषण विमान हादसा हुआ है। डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते समय बर्फीली जमीन होने की वजह से पलट गया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 4819 में 80 लोग सवार थे। जिनमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। इनमें 18 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इन घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विमान से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है।

कहा जा रहा है कि टोरंटो पियर्सन में लैंडिंग के दौरान पायलट विमान कंट्रोल खो बैठा और पलट गया। आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया है। डेल्टा एयरलाइंस की ये फ्लाइट मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही थी।

देखें दुर्घटना का वीडियो

दुर्घटनाग्रस्त विमान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जिनमें विमान पलटा हुआ दिखाई दे रहा है। इमरजेंसी सर्विस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। रनवे के चारों ओर बर्फ दिखाई दे रहा है। इस घटना के कारण टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट पर आने और यहां से उड़ान भरने वाली 40 से अधिक उड़ानों को देरी का सामना करना पड़ा है। सभी यात्रियों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया है। करीब 18 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं गंभीर रूप से घायल एक 60 वर्षीय पुरुष को टोरंटो के सेंट माइकल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक अन्य व्यक्ति को सनीब्रुक हेल्थ साइंसेज सेंटर में ट्रांसफर किया गया है।

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

विमान के पलटे ही अचानक उसमें आग लग गई। हर तरफ धुएं का काला गुबार फैल गया। जिसके बाद दमकलकर्मी आग और धुएं पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार शुरू कर दी। वहीं डेल्टा एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। यात्रियों के परिजन अपनों के बारे में जानकारी लेने के लिए डेल्टा एयरलाइंस से संपर्क कर सकते हैं। कनाडा में लोग 1-866-629-4775 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं अमेरिका के लोग 1-800-997-5454 इस नंबर पर संपर्क कर यात्रियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share