Delhi News: सड़क पर पढ़ रहे थे नमाज़, पुलिसकर्मी ने मारी लात, किया गया सस्पेंड…

Delhi News: सड़क पर पढ़ रहे थे नमाज़, पुलिसकर्मी ने मारी लात, किया गया सस्पेंड…

Delhi News: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीच सड़क पर नमाजियों द्वारा नमाज़ अदा किया जा रहा था। जिसे रोकने के दौरान पुलिसकर्मी ने नमाजियों को लात मार दी। जिससे हंगामा मच गया। बता दें मामले में सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गाय है।

जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार दोपहर इंद्रलोक इलाके मे बीच सड़क जुमे की नमाज चल रही थी। नमाजियों को हटाने के लिऐ पुलिस आई। इसी बीच एक पुलिसकर्मी नमाजियो के साथ बदसलूकी करने लगा। इतना ही पुलिसकर्मी नामाज पढ़ रहे युवकों को लात मारने लगा। जिसके बाद लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग थाने को घेर कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामला संज्ञान में आते हीं कार्रवाई करते हुऐ सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मनोज मीणा ने कहा “‘वीडियो में जो पुलिसकर्मी दिख रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।” देखिए वीडियो…

इधर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कहा कि “इंद्रलोक दिल्ली में नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन सवाल अब भी वही है कि एैसा पुलिसकर्मी जिनका सांप्रदायिक चेहरा कैमरे में कैद है उस पर सुसंगत धाराओं में FIR कब दर्ज होगी।…? दिल्ली पुलिस आप तो राजधानी की पुलिस हैं, आपको तो बड़ी लकीर खींचनी चाहिये।”

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share