Delhi News: डिप्टी सीएम का फार्मूला बीजेपी ने किया ड्रॉप, सत्ता के पैरेलेल पावर को लेकर राज्यों से फीडबैक ठीक नहीं

Delhi News: डिप्टी सीएम का फार्मूला बीजेपी ने किया ड्रॉप, सत्ता के पैरेलेल पावर को लेकर राज्यों से फीडबैक ठीक नहीं

Delhi News: रायपुर। दिल्‍ली में लंबे इंतजार के बाद बड़े बहुमत के साथ सत्‍ता में आई बीजेपी में सीएम के पद के करीब आधा दर्जन दावेदार थे। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि बीजेपी दिल्‍ली में भी दो डिप्‍टी सीएम वाला फार्मूला लागू करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज पार्टी की तरफ से मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया। बीजेपी ने रेखा गुप्‍ता को दिल्‍ली का नया मुख्‍यमंत्री चुना है। लेकिन डिप्‍टी सीएम के रुप में किसी के भी नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

बीजेपी और उसके गठबंध वाले आठ राज्‍यों में डिप्‍टी सीएम हैं। बीजेपी ने राज्‍यों में पॉवर बैलेंस करने के लिए डिप्‍टी सीएम का फार्मूला चलाया था। 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की तीन राज्‍यों में सरकार बनी। तीनों ही राज्‍यों में पार्टी ने दो-दो डिप्‍टी सीएम बनाए। ओडिशा में भी पार्टी ने मुख्‍यमंत्री के साथ दो डिप्‍टी सीएम बनाया है। इससे पहले उत्‍तर प्रदेश में भी दो डिप्‍टी सीएम बना गए थे। यहां तक की बिहार में गठबंधन सरकार की बनने के बाद वहां भी डिप्‍टी सीएम बनाए गए, लेकिन दिल्‍ली में बीजेपी ने इस फार्मूला को किनारे कर दिया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार सत्ता के पैरेलेल पावर वाला डिप्‍टी सीएम का यह फामूला पार्टी को रास नहीं आ रहा है। ज्‍यादातर राज्‍यों में पॉवर को लेकर खींचतान चल रही है। उत्‍तर प्रदेश समेत कुछ राज्‍यों में यह सार्वजनिक भी हो चुका है। इसी वजह से पार्टी ने दिल्‍ली में इस फार्मूला को ड्राप कर दिया है।

दिल्‍ली में डिप्‍टी सीएम नहीं बनाने का एक कारण यह भी

पार्टी नेताओं के अनुसार दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी होने के साथ केंद्र शासित प्रदेश है। वहां की प्रशा‍सनिक व्‍यवस्‍था में केंद्र सरकार की महत्‍वपूर्ण भूमिका रहती है, विशेष रुप से गृह मंत्रालय का। दिल्‍ली में डिप्‍टी सीएम नहीं बनाए जाने की एक वजह यह भी मानी जा रही है।

बीजेपी की इकलौती महिला सीएम

इस वक्‍त देश के करीब 15 राज्‍यों में बीजेपी और उसके गठबंधन की सरकार है। इनमें किसी में भी महिला मुख्‍यमंत्री नहीं है। ऐसे में रेखा गुप्‍ता मौजूदा समय में बीजेपी की इकलौती महिला मुख्‍यमंत्री होंगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share