डब्लूआईसी में हुआ ‘द न्यू देवतास’ का बुक लॉन्च

डब्लूआईसी में हुआ ‘द न्यू देवतास’ का बुक लॉन्च

देहरादून–17 फरवरी 2019, देहरादून: द वर्ल्ड इंटीग्रिटी सेंटर इंडिया ने आज अपने परिसर में सूरज कोठियाल की किताब ‘द न्यू देवतास – द राइज़ ऑफ रुद्र’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल अजय कोठियाल उपस्थित रहे।

सूरज की पुस्तक, ‘द न्यू देवतास’ की कहानी हिमालय में रहने वाले एक मुख्य पुजारी नीर के ऊपर आधारित है। कहानी में यह दर्शाया गया है की कैसे वह अपने सपने में कुछ भयानक दृश्यों को देख परेशान हैं और आगे जाकर वह कैसे गंगा मैय्या के कहने पर बाली के प्रलय द्वीप की यात्रा पर निकल पड़ते हैं ।

कार्यक्रम की शुरुवात कत्थक कुटुंब डांस ग्रुप द्वारा ‘शिव स्तुति’ नृत्य से हुई।

दर्शकों को संबोधित करते हुए, सूरज ने कहा, “किसी भी लेखक के लिए अपने लेखन में जुनून लाना सबसे महत्वपूर्ण बात है। जुनून के बिना किताब लेखन व्यर्थ हो जाता है।”

सूरज ने यह भी बताया कि कैसे लेखन के लिए उनका जुनून उम्र के साथ विकसित हुआ, जिसका नतीजा यह किताब ‘द न्यू देवतास: द राइज़ ऑफ रुद्र’ है।

नई किताब लिखने के लिए उनकी प्रेरणा के बारे में पूछे जाने पर, सूरज ने कहा, “द न्यू देवतास: द राइज़ ऑफ़ रुद्र ‘ को लिखने का विचार तब उत्पन्न हुआ जब मैं अपने हनीमून के लिए बाली गया था। जब मैं वापस आया, तो वहां के द्वीप पर हिंदू संस्कृति को देख मुझे अपनी अगली पुस्तक लिखने की प्रेरणा मिली। यह पुस्तक बाली के एक लोकप्रिय लोकगीत से प्रेरित है जिसमें एक हिंदू संत महर्षि मार्कंडेय की चर्चा है, जो भारत से बाली आए थे और जिन्होंने दर्शनीय द्वीप पर हिंदू धर्म की शुरुआत की थी।”

कार्यक्रम के दौरान, देहरादून के गायक विवेक बडोनी ने अपने संगीत से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

लेखक सूरज कोठियाल, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हैं। उन्होंने अपना पहला उपन्यास ‘द लॉस्ट देवतास ’वर्ष 2017 में लिखा था। सूरज ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून से की है और महाराष्ट्र से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एमबीए किया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share