Datia Fort Wall Collapse: 400 साल पुराने किले की दीवार ढही, मलबे में दबकर 7 लोगों की मौत, 2 घायल

Datia Fort Wall Collapse: 400 साल पुराने किले की दीवार ढही, मलबे में दबकर 7 लोगों की मौत, 2 घायल

Datia News: मध्य प्रदेश के दतिया में बड़ा हादसा हो गया. गुरुवार सुबह प्रसिद्ध और प्राचीन राजगढ़ किले दीवार गिर गयी. करीब 9 लोग किले के मलबे में दब गए. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी है. जबकि दो को बचा लिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना दतिया के खलका पुरा वार्ड की है. यहाँ राजगढ़ किले के आस-पास घर बने हुए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण किले की दिवार कमजोर हो गयी थी. गुरुवार करीब 4 बजे किले की दिवार ढह गयी. जिसकी चपेट में कई लोग आ गए. बताया जा रहा है 9 लोग मलबे में दब गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया. मौके पर कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा और एसडीईआरएफ की टीम मौजूद है.

इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी है. मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. जबकि दो लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.  जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share