Darima Airport: उड़ान के लिए तैयार अंबिकापुर एयरपोर्ट: 26 को उद्घाटन की संभावना, सबसे पहले रायपुर और वाराणसी को करेगा कनेक्‍ट

Darima Airport: उड़ान के लिए तैयार अंबिकापुर एयरपोर्ट: 26 को उद्घाटन की संभावना, सबसे पहले रायपुर और वाराणसी को करेगा कनेक्‍ट

Darima Airport: रायपुर। सरगुजा संभाग के लोगों का हवाई सेवा का इंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है। अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट हवाई सेवा के लिए तैयार हो गया है। रन वे का ट्रायल हो चुका है। 17 सितंबर को वहां 72 सीटर विमान की लैडिंग कराई गई, जो पूरी तरह सफल रही। अब इसके विधिवत उद्घाटन और हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि 26 सितंबर को इसके उद्घाटन की तैयारी चल रही है। सब कुछ ठीक रहा तो 26 तारीख को प्रधानमंत्री अंबिकापुर- रायपुर विमान सेवा का शुभारंभ कर सकते हैं, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

एयरपोर्ट तैयार हो गया है तो विमान सेवा भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। अंबिकापुर एयरपोर्ट के शुरू होने से छत्‍तीगसढ़ के लोगों को वाराणसी की विमान सेवा मिलने की उम्‍मीद है। अंबिकापुर एयरपोर्ट शुरू होने से पहले से ही वहां से वाराणसी के लिए विमान सेवा की मांग की जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि एयरपोर्ट के चालू होने से वाराणसी- अंबिकापुर- रायपुर विमान सेवा शुरू हो सकती है। इससे वाराणसी सहित पूर्वांचल के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी प्रदेश में वाराणसी के लिए केवल ट्रेन सेवा ही उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़‍िये- अंबिकापुर से भी अब हवाई उड़ान: दरिमा एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस, विमान सेवा के लिए राज्‍य सरकार ने किया एमओयू

यह भी पढ़‍िये- अंबिकापुर एयरपोर्ट में ट्रायल लैंडिंग : तीन मंत्रियों के साथ मां महामाया एयरपोर्ट पर फ्लाइट की ट्रायल लैंडिंग कम्प्लीट, 9-12 मई के बीच अंतिम परीक्षण

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share