Darbhanga Express collides: तमिलनाडु में भीषण रेल हादसा, तिरुवल्लुर में मालगाड़ी से टकराई दरभंगा एक्सप्रेस, दो बोगियों में लगी आग

Darbhanga Express collides: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में शुक्रवार रात को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12578) एक मालगाड़ी से टकरा गई। यह हादसा रात करीब 8:50 बजे सावरपेट्टई स्टेशन के पास हुआ। टक्कर के बाद दो डिब्बों में आग लग गई, और तीन बोगियां पटरी से उतर गईं।
हालांकि इस दुर्घटना में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। घटना के तुरंत बाद अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम जारी है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और रेलवे प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।