Dantewada News: नक्सलियों को हथियार, कारतूस, गोला बारूद सप्लाई करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार…

Dantewada News: नक्सलियों को हथियार, कारतूस, गोला बारूद सप्लाई करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार…

Dantewada News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के द्वारा नक्सलियों को कारतूस, हथियार, गोलाबारूद व विस्फोटक सामग्री सप्लाई की जाती थी।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, बारसूर थाना क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सलियों को अवैध हथियार, कारतूस, गोला-बारूद तथा अन्य सामान सप्लाई करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सतत् निगरानी की जा रही है। इसी के तहत मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना पर बारसूर पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर एक संदेही को बारसूर बाज़ार चौक के पास पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मदन मण्डावी पिता स्वर्गीय जोगा मण्डावी निवासी गंजेनार थाना नकुलनार का होना बताया। संदेही के क़ब्ज़े से एक बैग में रखे 30 नग 315 बोर के राउंड, 20 नग 12 बोर के राउंड, 30 नग डेटोनेटर बरामद किया गया, जिसे नक्सलियों को सप्लाई देने के लिए रखा होना बताया।

प्रकरण में एसडीओपी बारसूर गोविंद सिंह दीवान द्वारा थाना बारसूर में अपराध क्रमांक-02/2025, धारा-10,13(1),13(2),16,18,23,38(1),40 विधिविरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967, 25 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।  पूछताछ में आरोपी मदन मण्डावी ने बताया कि विगत पाँच छह वर्षों से वह लगातार नक्सलियों के संपर्क में है और नक्सलियों को अन्य राज्यों से भारी मात्रा में 9mm पिस्टल, 315 बोर, 12 बोर देसी कट्टा जैसे अवैध हथियार, गोलाबारूद व विस्फोटक सामग्री खरीदकर दन्तेवाड़ा में लाकर नक्सलियों को देना स्वीकार किया। प्रकरण में कई नक्सलियों के साथ अन्य आरोपियों के नाम का ख़ुलासा भी किया।

आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपी अनुज सिंह पिता रामप्रसाद निवासी नकुलनार ठाकुरपारा, विनोद ओयामी उर्फ विनोद कश्यप पिता पोदिया कश्यप उम्र 25 वर्ष, निवासी पटेलपारा नकुलनार थाना कुआकोण्डा एवं गोपाल कश्यप पिता चैतूराम कश्यप उम्र 24 वर्ष, निवासी मंगनार गुफापारा थाना बारसूर को गिरफ़्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मदन मण्डावी निवासी गंजेनार (पूर्व में गिरफ्तार), विनोद ओयामी उर्फ विनोद कश्यप के साथ अन्य राज्यों से आरोपी अनुज सिंह (पूर्व में गिरफ्तार) के सहयोग से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद व विस्फोटक सामग्री खरीदकर दन्तेवाड़ा में लाकर गोपाल कश्यप के साथ मिलकर नक्सलियों तक पहुँचाते थे।

इनके द्वारा नक्सलियों को हथियार व कारतूस सप्लाई करने में सहयोग करने वाले कई और लोगों के नामों का ख़ुलासा किया गया है, जिनकी तलाश एवं नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है। पुलिस अन्य संभावित लिंक एवं सहयोगियों की जानकारी एकत्र कर रही है, जिससे इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

बता दें कि 26 जनवरी को मदन मण्डावी और अनुज सिंह एवं 1 फरवरी को आरोपी विनोद कश्यप तथा गोपाल कश्यप को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share