Dantewada Job News: चिकित्सा विशेषज्ञों के 8 व चिकित्सा अधिकारियों के 10 पदों पर होगी नियुक्ति…

Dantewada Job News: चिकित्सा विशेषज्ञों के 8 व चिकित्सा अधिकारियों के 10 पदों पर होगी नियुक्ति…

दंतेवाड़ा। कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इस विज्ञापन के अनुसार जिला खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ.) के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा के स्वीकृत पद के विरूद्ध एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्व में सृजित चिकित्सा विशेषज्ञों एवं चिकित्सा अधिकारी के प्रसूतिशास्त्री (GYNECOLOGIST) के 2 पद, बाल चिकित्सा (एमडी) PEDIATRIC (MD)के 2 पद, निश्चेतना विशेषज्ञ (ANESTHESIOLOGIST) के 1 पद, चिकित्सक (PATHOLOGIST) के 01 पद, ईएनटी विशेषज्ञ (ENT SPECIALIST) के 1 पद, हड्डी रोग विशेषज्ञ (ORTHOPAEDICIAN) के 1 पद तथा चिकित्सा अधिकारी (MEDICAL OFFICERS) के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी है।

जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा हेतु 8 चिकित्सा विशेषज्ञों एवं 10 चिकित्सा अधिकारियों के पदों को संविदा (डी.एम.एफ.) के अन्तर्गत पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिये आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 मार्च दिन मंगलवार रात्रि 12 बजे तक, एवं वर्चुअल इंटरव्यू तिथि 7 मार्च गुरुवार प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक निर्धारित है।

अभ्यर्थी https://forms.gle/VynPPyUSyMnLa8F59 लिंक के माध्यम से अपनी योग्यता संबंधी विवरण अपलोड कर सकेंगें। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइड www.dantewada.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share