Dantewada BEO Suspended: बीईओ निलंबित, डयूटी टाइम पर शराब के नशे में रहते थे धुत्त, कलेक्टर की कार्रवाई…

Dantewada BEO Suspended: बीईओ निलंबित, डयूटी टाइम पर शराब के नशे में रहते थे धुत्त, कलेक्टर की कार्रवाई…

Dantewada BEO Suspended: दंतेवाड़ा। कार्यालयीन समय में शराब के नशे में धुत्त रहने पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण को निलंबित कर दिया है। बस्तर संभाग कमिश्नर डोमन सिंह के अनुमोदन से कलेक्टर ने यह आदेश निकाला है।

पुष्कर वर्मा विकासखंड शिक्षा अधिकारी ( मूल पद व्याख्याता) के पद पर विकासखंड कटेकल्याण में पदस्थ थे। उनके द्वारा शासकीय कर्तव्य के समय में मद्यपान का सेवन किया गया था। उनके कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आश्रम नियम 1965 के नियम तीन के उपनियमों के विपरीत पाते हुए कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में पुष्कर वर्मा का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दंतेवाड़ा नियत किया गया है। उनकी जगह सहायक खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन रावटे को आगामी आदेश पर पर्यंत काटेकल्याण के बीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नीचे पढ़ें आदेश…

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share