DA Hike Update: 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार देने जा रही है बड़ा तोहफा!

DA Hike Update: केंद्र सरकार 5 मार्च 2025 को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। आने वाले बुधवार को कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है। पिछले सालों के रुझान को देखते हुए, सरकार ने होली से पहले ही DA बढ़ाने की घोषणा की है। इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। 7वें वेतन आयोग के तहत DA साल में दो बार बढ़ाया जाता है। पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से और दूसरी 1 जुलाई से लागू होती है।
कितना बढ़ सकता है DA?
उम्मीद की जा रही है कि सरकार DA में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। यदि ऐसा होता है, तो केंद्र सरकार के एंट्री-लेवल कर्मचारियों की सैलरी में 540 से 720 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
- यदि किसी कर्मचारी का बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है और वर्तमान में DA 50% है, तो उसे 9,000 रुपये DA मिल रहा है।
- यदि DA में 3% की बढ़ोतरी होती है, तो DA बढ़कर 9,540 रुपये हो जाएगा।
- यदि DA में 4% की बढ़ोतरी होती है, तो DA बढ़कर 9,720 रुपये हो जाएगा।
पिछले साल कितनी हुई थी बढ़ोतरी?
- मार्च 2024 में सरकार ने DA में 4% की बढ़ोतरी कर इसे 50% तक पहुंचाया था।
- अक्टूबर 2024 में 3% बढ़ोतरी हुई, जिससे DA 53% हो गया।
- अब जनवरी 2025 से DA में फिर 3-4% बढ़ोतरी की उम्मीद है।
कितने कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?
केंद्र सरकार के लगभग एक करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स को इस फैसले से फायदा होगा। सरकारी नियमों के अनुसार, DA और पेंशनर्स को मिलने वाली महंगाई राहत (DR) साल में दो बार – जनवरी और जुलाई में रिवाइज की जाती है।
महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन कैसे होती है?
DA की गणना कर्मचारी के बेसिक सैलरी के आधार पर की जाती है। यदि किसी कर्मचारी का वेतन 30,000 रुपये है और उसका बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो उसे अभी 50% यानी 9,000 रुपये DA के रूप में मिल रहे हैं। यदि DA में 3% बढ़ोतरी होती है, तो DA बढ़कर 9,540 रुपये हो जाएगा। 5 मार्च को कैबिनेट की बैठक में DA बढ़ाने का फैसला हो सकता है। यदि ऐसा होता है, तो कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली से पहले बड़ी राहत मिलेगी।