DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी, जानें कितना बढ़ा DA?

DA Hike News: गुजरात के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. गुजरात सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. सरकार ने दो से छह प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है.
गुजरात सरकार ने बढ़ाया डीए
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 7th पे कमीशन के तहत महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान किया है. बैठक में बैठक में फैसला हुआ कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. सातवें वेतन आयोग से लाभान्वित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. वहीँ छठे वेतन आयोग से लाभान्वित हो रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.
अप्रैल में मिलेगा लाभ
इस फैसले से करीब 4.78 लाख कर्मचारियों और 4.81 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. बढ़ोतरी का लाभ 1 जनवरी 2025 से मिलना शुरू हो जाएगा. अप्रैल की सैलरी के साथ ही कर्मचारियों इसका लाभ मिल जाएगा. सरकार जनवरी, फरवरी और मार्च का बकाया अप्रैल के वेतन के साथ एक ही किस्त में जारी करेगी.
केंद्र सरकार ने जनवरी में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी
बता दें, केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले जनवरी में ही करोड़ों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई डीए और महंगाई राहत में 2 फीसदी का इजाफा किया था. जो बढ़कर 55 फीसदी हो चुका है. वहीँ अब केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों केमहंगाई भत्ते में वृद्धि कर दी है.