DA Hike: डीए बढ़ोतरी, मोदी कैबिनेट में लग सकती है मुहर, 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने पर जानिए कितना हो जायेगा…

DA Hike: नई दिल्ली। आज गुरूवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में बड़ा ऐलान हो सकता है। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को बढ़ा सकती है। दरअसल, हर साल केंद्रीय कर्मचारियों की दो बार महंगाई भत्ता को बढ़ाया जाता है। पहली बढ़ोतरी मार्च में हुई थी। अब दूसरी बढ़ोतरी का इंतेजार कर्मचारी कर रहे है। हर बर ये बढ़ोतरी नवरात्रि या फिर दीवाली में की जाती है।
आज शाम पांच बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक रखी गई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में मोदी सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी खुशखबरी दे सकते है। चूंकि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हैं, ऐसे में सरकार महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करती हैं तो इसका सीधा असर बोटिंग पर पड़ेगा। फिलहाल आज की बैठक के बाद ही पता चल पाएगा कि सरकार महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का ऐलान करती है या नहीं।
बता दें कि अभी 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। अगर सरकार चार प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का ऐलान करती है तो ये 50 प्रतिशत से बढ़कर 54 प्रतिशत हो जाएगा। अक्टूबर माह का वेतन एरियर के साथ सीधे कर्मचारियो को मिलेगा।
मालूम हो कि वर्तमान में सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन मिल रहा है. 2016 में लागू हुआ था। कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि 2026 तक नया वेतन आयोग बन जाएं। इसको लेकर कई बार कर्मचारी संघों ने प्रदर्शन कर अपनी मांग उठाई है।
महंगाई भत्ते की गणना
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-W) के पिछले 12 महीनों के औसत पर आधारित होती है। डीए की दरें हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को संशोधित की जाती हैं।