प्रसिद्ध जूलॉजिस्ट डॉ आर के जौहरी का आकस्मिक निधन
देहरादून- डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. जौहरी का कल दिनांक 9 फरवरी 2019 को उनके निवास पर आकस्मिक निधन हो गया । डॉ जौहरी प्रसिद्ध जंतु वैज्ञानिक थे।डॉ. आरके जोहरी ने 1982 में प्रवक्ता के रूप डीएवी पीजी कॉलेज वे पहली नियुक्ति हुई थी उन्होंने बीएचयू बनारस से जंतु विज्ञान में पीएचडी की , राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके 150 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हुए डॉ जौहरी ने 190 से अधिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभाग किया और शोध पत्र प्रस्तुत किए वह जंतु विज्ञान से जुड़ी हुई अनेकों संस्थाओं से जुड़े हुए थे उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पुरस्कार प्राप्त हुए थे वह नेशनल मेडिकल एस्ट्रोलॉजिकल सोसायटी के सदस्य थे साथ ही अनेकों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सम्मानित फेलो मेंबर भी थे उनके निर्देशन में 30 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि अर्जित कर चुके हैं उनके आकस्मिक निधन पर डीएवी पीजी कॉलेज में एक शोक सभा रखी गई जिसमें प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने उनके निधन को कॉलेज के लिए एक बहुत बड़ी क्षति बतलाया और उनके द्वारा किए गए कॉलेज विकास और शोध के क्षेत्र में कार्यों को याद किया डॉ दिनेश प्रताप ने बताया कि उनके निधन से कॉलेज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। कॉलेज के बड़ी संख्या में शिक्षक विद्यार्थियों और शोधार्थीयो ने शोक शोक व्यक्त किया डॉ. सुनील कुमार सिंह डॉ डॉ शशि किरण सोलंकी जेबीएस रौथान डॉ. सुंदर सिंह डॉ.पुष्पेंद्र शर्मा डॉ. अतुल सिंह डॉ डीके त्यागी डॉ यू एस राणा डॉ राजेश पाल डॉ पारुल दीक्षित डॉ अमित शर्मा, डॉ सत्यम द्विवेदी,पुनीत सक्सेना डॉ पुष्पा खंडूरी डॉ हरी ओम शंकर ने शोक व्यक्त किया।